TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सर्दी के दस्तक के साथ प्रदूषण में उछाल, 299 पर पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स, कोहरे के दौर में खासे बिगड़े नजर आ सकते हैं हालात
Sonbhadra News: शनिवार को यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 299 पर पहुंच गया है। यह आंकड़ा इस सीजन का सर्वाधिक आंकड़ा है।
Sonbhadra News: देश के तीसरे सर्वाधिक प्रदूषित क्षेत्र का दर्जा रखने वाले सिंगरौली रीजन (सोनभद्र की ओबरा से शक्तिनगर तक की एरिया शामिल) में भी दिल्ली की तर्ज पर वायु प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। शनिवार को यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक 299 पर पहुंच गया है। यह आंकड़ा इस सीजन का सर्वाधिक आंकड़ा है। कोयले-राख के अनियंत्रित परिवहन, सड़कों की खराब हालत, औद्योगिक अंचल की हैवी ट्रैफिक और कई जगहों पर औद्योगिक कचरों के असुरक्षित निस्तारण को इसका कारण बताया जा रहा है।
एयर क्लीन प्रोग्राम में चयनित है सोनभद्र, फिर भी हालात खराब
वर्ष 2020 में 112 अति प्रदूषित क्षेत्रों में वायु प्रदूषण को मानकों के अनुरूप नियंत्रित करने के लिए नेशनल एयर क्लीन प्रोग्राम शुरू किया गया है। उसके क्रम में अनपरा अंचल में कई बैठके हो चुकी हैं। कागजी दावे भी खूब हुए हैं लेकिन चार वर्ष बाद भी, सर्दी के दस्तक के साथ, धूप खिली होने की दशा में वायु प्रदूषण की गहराती समस्या बरकरार है।
पहली नवंबर से ही बने हुए हैं खराब हालात
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी किए गए जाने वाले बुलेटिन के आंकड़े बताते हैं कि पहली नवंबर से ही हालात बेहद खराब है। एक नवंबर को जहां यहां का एक्यूआई 248 दर्ज किया गया। वहीं, नौ नवंबर को यह 299 पर जा पहुंचा। सिंगरौली प्रदूषण मुक्ति वाहिनी के संयोजक रामेश्वर भाई का कहना है कि जब तक कागजी नियंत्रण की कवायद से संबंधित अफसर बाहर नहीं आएंगे, तब तक इस क्षेत्र में प्रदूषण नियंत्रण की बात करना बेमानी होगा।
दिल्ली में 40 संयंत्रों से निगरानी, यहां महज एक संयंत्र
सीपीसीबी की ओर से दिल्ली में जहां प्रदूषण निगरानी के लिए 40 संयंत्र स्थापित किए गए हैं। वहीं सोनभद्र और सिंगरौली के प्रदूषण की निगरानी के लिए सोनभद्र से सटे एनसीएल की एरिया में महज एक संयंत्र स्थापित कर निगरानी की जा रही है। बावजूद जिस तरह के एक्यूआई सामने आ रहा है, उससे कहा जा रहा है कि सोनभद्र और सिंगरौली के सभी संवेदनशील स्थलों पर प्रदूषण मापी संयंत्र लगाएं जाएं तो स्थिति और खराब नजर आएगी।
कुछ यह है यहां प्रदूषण की स्थिति:
तिथि देलही सिंगरौली
नौ नवंबर 352 299
8 नवंबर 380 281
7 नवंबर 377 290
6 नवंबर 352 253
5 नवंबर 373 251
4 नवंबर 381 274
3 नवंबर 382 215
2 नवंबर 316 248
1 नवंबर 339 248