TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: यूपी के ऊर्जा सेक्टर को बड़ी राहत, ओबरा सी की दूसरी इकाई से नियमित उत्पादन शुरू, जल्द मिलनी शुरू होगी 660 मेगावाट बिजली
Sonbhadra News: अगले सप्ताह से इस इकाई के जरिए पूर्ण क्षमता (660 मेगावाट) से बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी।
Sonbhadra News Today Power Generation Started From The 660 MW Second Unit Of Obra C Project
Sonbhadra News: सोनभद्र, प्रदेश के ऊर्जा सेक्टर को ओबरा सी के जरिए बड़ी राहत मिली है। इस परियोजना की 660 मेगावाट वाली दूसरी इकाई से बिजली उत्पादन शुरू करने के साथ ही, पावरग्रिड से इसका जुड़ाव भी सुनिश्चित कर लिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है, अगले सप्ताह से इस इकाई के जरिए पूर्ण क्षमता (660 मेगावाट) से बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी।
शुरू हुआ वाणिज्यिक उत्पादन तो खुशी से उछल पड़े अभियंताः
बताते चलें कि 22 दिसंबर 2016 से 1320 मेगावाट (660-660 मेगावाट) की परियोजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है। 660 मेगावाट वाली पहली इकाई को पिछले वर्ष ही नियमित उत्पादन पर ले लिया गया था। अब इसी क्षमता की दूसरी इकाई को, 6 मार्च 2025 की सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर यानी रविवार को नियमित (वाणिज्यिक) उत्पादन पर लेते हुए, पावर ग्रिड से जुड़ाव सुनिश्चित कर लिया गया। इसके पूर्व इस इकाई का ब्वायलर हाइड्रो टेस्ट गत 30 मार्च 2024 को और ब्वायलर लाइटअप का कार्य 31 मार्च 2024 को कर लिया गया था। इसके बाद से ही दूसरी इकाई को नियमित उत्पादन पर लेने की कवायद जारी थी।
शासन और शक्ति भवन से बनी हुई थी निगरानी:
परियोजना की महत्ता को देखते हुए सरकार और शक्ति भवन दोनों से लगातार निगरानी बनी हुई थी। रोजाना कार्य की प्रगति जांची जा रही थी। बृहस्पतिवार को तेल और कोयले के जरिए इकाई को वाणिज्यिक उत्पादन पर लेने और इस इकाई से पैदा होने वाली बिजली का पावर ग्रिड के जरिए जनसामान्य के लिए उपलब्धता सुनिश्चित करने की कवायद सफल होते ही, अभियंता खुशी से उछल पड़़े। इस दौरान सलाहकार तकनीकी इ.ं अजीत कुमार तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक ओबरा इं. इं आर.के. अग्रवाल, महाप्रबन्धक ओबरा सी एसके सिंघल, महाप्रबंधक कोयला संचालन इं. वाईके गुप्ता, मेसर्स दुसान पावर के इंजीनियर, मेसर्स जीई के इंजीयन प्रवीण कुमार सहित अन्य अभियंताओं-अवर अभियंताओं की मौजूदगी बनी रही।
धीरे-धीरे ब़ढ़ाया जाएगा उत्पादन का लोड:‘
ब्ताया गया कि इकाई का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित किये जाने के लिए इकाई का भार यानी उत्पादन में वृद्धि का क्रम धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। पूरी उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक इस इकाई से पूरी क्षमता से विद्युत उत्पादन शुरू हो जाएगा। बताते चलें कि ओबरा सी की पहली इकाई गत 9 फरवरी 2024 से वाणिज्यिक भार पर परिचालित है। अब दूसरी इकाई भी वाणिज्यिक लोड पर आ गई। अब ओबरा सी परियोजना के लिए इस बार की तपिश में 1320 मेगावाट की अतिरिक्त तथा सस्ती बिजली उपलब्धता को जहां ब़ड़ी राहत माना जा रहा है। वहीं, ओबरा परियोजना एक बार फिर से विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में अपने स्वर्णित इतिहास को दोहराती नजर आएगी, इसको लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
पूरी टीम को देते हैं बधाई: मुख्य महाप्रबंधक
परियोजना के मुख्य महाप्रबन्धक इं. आर.के. अग्रवाल ने कहा कि यह उपलब्धि उत्पादन निगम, दूसान तथा उसके वेण्डरों के कुशल इंजीनियरों, तकनीकी विशेषज्ञों और सभी संबंधित कर्मचारियों के निरंतर परिश्रम और प्रतिबद्धता का परिणाम है। इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर के साथ, हम विश्वसनीय और निर्बाध बिजली आपूर्ति की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गए हैं। यह उपलब्धि न केवल ऊर्जा क्षेत्र में हमारी क्षमता को दर्शाती है, बल्कि राष्ट्र की प्रगति में हमारे योगदान को भी सुदृढ़ करती है। हम इस सफलता पर अपनी पूरी टीम को बधाई देते हैं और भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा रखते हैं।