×

Sonbhadra: प्रबुद्ध सम्मेलन में बोले राजनेता, अटल विजन बना देश के तरक्की की धुरी

Sonbhadra News: भाजपा की तरफ से जिला कार्यालय पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबुद्ध वर्ग से जुड़े समाज के विभिन्न लोगों ने कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 10 March 2024 8:02 PM IST
सम्मेलन में उपस्थित लोग।
X

सम्मेलन में उपस्थित लोग। (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: भाजपा की तरफ से जिला कार्यालय पर रविवार की शाम प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन/गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रबुद्ध वर्ग से जुड़े समाज के विभिन्न तबके के लोगों ने जहां कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज कराई। वहीं, राजनेताओं, शिक्षकों एवं समाज के अगुवाओं ने मौजूदा परिदृश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत पूरी दुनिया को राह दिखा रहा है। वहीं, पूर्व पीएम अटल बिहारी का विजन, देश के तरक्की की धुरी बना हुआ है।

पहली ऐसी सरकार जिसने हर जिले को दिया मेडिकल कालेजः डा. गोपाल

पीजी कालेज के प्राचार्य डा. गोपाल सिंह ने शिक्षा को प्रगति-खुशहाली का आधार बताते हुए कहा कि पहली बार प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार बनी है, जो प्रत्येक जिले में मेडिकल कालेज और मंडल स्तर पर राज्य विश्वविद्यालय स्थापित करने का काम करने में लगी हुई है। शिक्षा को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि जब कोरोना काल में दुनिया के सुपरकॉप का दर्जा रखने वाला अमेरिका का भी मेडिकल साइंस फेल हो गया। तब भारत की मेडिकल साइंस ने न केवल, कोरोना को मात देने वाली, प्रभावी वैक्सीन इजाद की बल्कि दूसरे देशों को भी इसके जरिए मदद पहुंचाने में कामयाबी पाई।

आंतरिक-वैश्विक दोनों मोर्चों पर भारत लगातार बढ़ रहा आगे: अनिल

क्षेत्रीय मंत्री अनिल सिंह ने पीएम मोदी के संकल्प देव से देश, राम से राष्ट्र का जिक्र करते हुए कहा कि यह पीएम मोदी की वैश्विक नीतियों के साथ आंतरिक मोर्च पर दर्ज की जा रही सफलताओं का ही परिणाम है कि कभी 10वें नंबर पर रहने वाले भारत, अब विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर चुका है।

अटल के सपनों को साकार कर रहे पीएम मोदी: रामशकल

राज्यसभा सांसद रामशकल ने सामरिक मोर्चे पर भारत की बढ़ती ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का विजय आज भी तरक्की का बड़ा आधार बना हुआ है। कहा कि पीएम मोदी उनके सपनों-संकल्पों को साकार करने की दिशा में, उनके पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

इन लोगों ने भी व्यक्त किए विचार

सोबाए के पूर्व अध्यक्ष विनोद चौबे, सुरेंद्र पांडेय, जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता, प्रसन्न पटेल, राजेश गुप्ता, रविंद्र केशरी, सुशील मिश्र आदि ने भी विभिन्न क्षेत्रों में सरकार की तरफ से हासिल की जा रही उपलब्धियों का जिक्र किया और पार्टी प्रकोष्ठ से जुड़े लोगों से अबकी बार 400 पार, हम सभी हैं मोदी का परिवार.. के संकल्प के साथ लोकसभा चुनाव में आगे बढ़ने की अपील की गई। राज्यसभा सांसद रामशकल, जिलाध्यक्ष पन्नालाल गुप्ता, संत कीनाराम पीजी कालेज के प्राचार्य डा. गोपाल सिंह, क्षेत्रीय मंत्री अनिल सिंह, व्यापार मंडल के राजेश गुप्ता, प्रसन्न पटेल, सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद चौबे, सुरेंद्र पांडेय सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं, संचालन कर रहे जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे ने कार्यक्रम की रूपरेखा और सुझाव से संकल्प का सफर तय करने को लेकर चल रहे अभियान पर रोशनी डाली।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story