TRENDING TAGS :
Gandhi Jayanti 2024: बापू और शास्त्री के पदचिन्हों पर चलने की दी गई सीख, प्रधान और चिकित्सक किए गए पुरस्कृत
महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए लोगों से मानव सेवा की शिक्षाओं को आत्मसात करने की अपील की गई। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को पुरस्कृत भी किया गया।
Gandhi Jayanti 2024: बिना ढाल आजादी की लड़ाई लड़ने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान-जय किसान के प्रणेता पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बुधवार को पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया। डीएम बद्रीनाथ सिंह, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी रोहित यादव, उप जिलाधिकारी मुख्यालय प्रमोद तिवारी सहित अन्य ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर, श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र और उनके आदर्शों पर प्रकाश डालने के साथ जहां लोगों से मानव सेवा की सीख को आत्मसात करने की अपील की गई। वहीं, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को पुरस्कृत किया गया।
टीवी रोग से मुक्ति के लिए 13 ग्राम पंचायतें की गईं सम्मानित
जिलाधिकारी ने 13 ग्राम पंचायतों को टीवी मुक्त बनाने वाले प्रधानों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें तियराकला की प्रधान अनीता देवी, धरसड़ा की प्रधान सुनीता देवी, जुड़िया के प्रधान राजकुमार, भरूहां के प्रधान बृजेश कुमार, पटवध की प्रधान संगीता देवी, भड़कना की प्रधान श्रीराम, पूरना की प्रधान अनीता देवी, राजपुर की प्रधान राजेश कुमार, मिश्रा की प्रधान पुष्पा देवी, हथियार के प्रधान देव कुमार, सेमिया की प्रधान सिम्पी देवी, जाबर की प्रधान अंजना देवी, कादल के प्रधान संजय कुमार को सम्मानित किया गया।
आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अधिक लाभार्थियों का उपचार करने वाले चिकित्सालयों के चिकित्सकों को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल, जिला संयुक्त चिकित्सालय, निजी चिकित्सालय- श्रेया एंड सर्जिकल हाॅस्पिटल, साईं हास्पिटल, लाईफ केयर हाॅस्पिटल से जुड़े चिकित्सक शामिल रहे। इस दौरान टीवी ग्रसित रोगियों को पौष्टिक आहार का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, डिप्टी सीएमओ डाॅ. एसके जायसवाल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, चेयरमैन डाॅ. आरएस सिंह, वाईस चेयरमैन विमल सिंह, सदस्य दवा सिंह, विनय कुमार श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी रामलाल, जिलाधिकारी के स्टेनो राम आधार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित अन्य मौजूद रहे। संचालन राजीव शुक्ला द्वारा किया गया।