×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: रेलवे ट्रैक पर मिला प्रधान के भाई का शव, संदिग्धों से पूछताछ जारी

Sonbhadra News: शक्तिनगर पुलिस को प्रकरण केे जल्द पटाक्षेप का निर्देश दिया गया है। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 Nov 2024 10:44 AM IST
Pradhan brother dead body found
X

रेलवे ट्रैक पर मिला प्रधान के भाई का शव  (photo: social media )

Sonbhadra News: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया कस्बे के पास रेलवे ट्रैक पर प्रधान के भाई का शव संदिग्ध हाल में पड़ा पाए जाने से सनसनी फैल गई है। परिजनों का आरोप है कि हत्या कर, शव रेलवे लाइन पर लिटा दिया गया। मृतक को कोटेदार भी बताया जा रहा है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है। एएसपी मुख्यालय कालू सिंह ने भी मौके का मुआयना किया और घटना से जुड़ी जरूरी जानकारी हासिल की। शक्तिनगर पुलिस को प्रकरण केे जल्द पटाक्षेप का निर्देश दिया गया है। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।

खेत के लिए निकले अधेड़ का शव मिलने से सनसनी

बताया जा रहा है कि खड़िया प्रधान विजय गुप्ता उर्फ लालबाबू पुत्र स्व. गौरीशंकर के भाई रामजतन गुप्ता कोटेदार के साथ ही कपड़े की दुकान के संचालन का काम करते थे। उनका रोजाना शाम को खेत पर आना-जाना था। खेत रेलवे लाइन के दूसरी तरफ पड़ने के कारण, वह बाइक इसी पार खड़ी कर देते थे। सोमवार की शाम भी वह रोजाना की भांति बाइक से खेत पर गए हुए थे। बताते हैं कि गांव के ही एक युवक को उनकी बाइक, जहां रोजाना खड़ी होती थी, उससे दूर उसकी चाबी गिरी पड़ी मिली। उसने समझा कि रामजतन इस तरफ आए होंगे, इसलिए चाबी गिर गई होगी। वह चाबी को देने खेत पर पहुंचा तो देखा कि वह वहां नहीं थे। इसके बाद वह रामजतन के कपड़े के दुकान पर पहुंचा। वहां बड़ा बेटा शशिकांत मौजूद मिला। उसे इसकी जानकारी दी। वह वहां से रेलवे लाइन पर पहुंचा और बाइक घर लेकर चला आया।

खेत पर न होने की सूचना पाकर पहुंचे परिजन तो पड़ी मिली लाश

घर आने के बाद उसने पिता के मोबाइल पर कई बार कॉल की। फोन लगातार स्वीच्ड आफ आने पर उसने मामले की जानकारी चाचा विजय गुप्ता को दी। शशिकांत, विजय और परिवार के अन्य सदस्य खेत पर पहुंचे तो देखा कि उनका कहीं अता-पता नहीं था। आस-पास तलाश की गई तो बाइक खड़ी होने वाली जगह से लगभग 200 मीटर की दूरी पर रेलवे लाइन पर ही उनका रक्तरंजित शव औंधे मुंह पड़ा मिला। दावा किया जा रहा है कि दो युवक भी वहां से भागते देखे गए। वहीं, शरीर में गहरी चोट, रेलवे लाइन के बीच में शव पड़ा पाया गया। इसको देखते हुए परिजनों का कहना है कि हत्या की गई है। उधर, खड़िया प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच-पड़ताल की। क्षेत्राधिकारी पिपरी अकित कुमार के साथ एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और शक्तिनगर पुलिस को जरूरी निर्देश दिए। जांच-पड़ताल के मद्देनजर मौके पर देर तक अनपरा और शक्तिनगर दोनों थानों के पुलिस की मौजूदगी बनी रही।


हत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं

बताया जा रहा है कि रामजतन गुप्ता गांव के कोटेदार के साथ ही, कपड़े की दुकान भी चलाते हैं। इनका रोजाना खेत पर जहां आना-जाना था। वहीं, कुछ लोगों के साथ कभी-कभार उनकी बैठकी भी होती थी। साथ ही जिस इलाके में शव पाया गया है, उसे नशेड़ियों का गढ़ बताया जा रहा है। कहीं कथित हत्या से नशेड़ियों का तोे कोई कनेक्सन नहीं, इसकी चर्चाएं जारी हैं। बताया जा रहा है कि परिवार वालों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत मं लेकर पूछताछ में जुटी हुई है।


हर पहलू से की जा रही मामले की जांच: एएसपी

एएसपी ने बताया कि मृतक खड़िया के प्रधान के भाई हैंं। शाम के समय रेलवे ट्रैक पार कर रोजाना अपने खेत पर आना-जाना था। रात साढे़ आठ बजे के करीब परिवार वालों को पता चला कि बाइक लावारिश हाल में खड़ी है। प्रधान ने जाकर देखा तो उनके भाई खेत पर नहीं थे। कुछ देर बाद उनका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा पाए गया।परिवार वालों द्वारा हत्या का आरोप लगाए जाने के सवाल पर कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन में जुटी हुई है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story