×

Sonbhadra News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां तेज, 15 से योगाभ्यास, जिले से ब्लाक तक आयोजन

Sonbhadra News: योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक सुबह 6 बजे से 7 बजे तक मनाया जाएगा। 15 जून की सुबह छह बजे जनपद, तहसील और ब्लाक स्तर पर इसका वृहद शुभारंभ किया जायेगा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 14 Jun 2024 6:08 PM IST (Updated on: 15 Jun 2024 5:51 PM IST)
Preparations for International Yoga Day in full swing, yoga practice from 15th, strategy made for main event on 21st
X

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां तेज, 15 से योगाभ्यास, 21 को मुख्य आयोजन की बनाई रणनीति: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: 21 जून को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां तेज हो गई है। इसको लेकर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर रणनीति बनाई गई। तय किया गया कि 15 से 21 जून तक योग सप्ताह मनाया जाएगा। 21 जून को 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा।

सुबह छह से सात बजे तक कराया जाएगा योगाभ्यास

सीडीओ सौरभ गंगवार ने बताया कि योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक सुबह 6 बजे से 7 बजे तक मनाया जाएगा। 15 जून की सुबह छह बजे जनपद, तहसील और ब्लाक स्तर पर इसका वृहद शुभारंभ किया जायेगा। 15 से 21 जून के बीच सभी आयुष चिकित्सालय, आयुष हेल्थ वेलनेस सेन्टर/योग वेलनेस सेंटर, वृद्धा आश्रम पर भी योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

तियरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा मुख्य आयोजन

21 जून को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विशिष्ट स्टेडियम तियरा में वृहद योगाभ्यास का आयोजन कराया जाएगा। इसको लेकर डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम नरेंद्र मोदी की योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाये जाने के उद्देश्य से योगाभ्यास कार्यक्रम पूरे उत्साह के साथ आयोजित कराएं जाएं और लोगों को इसके फायदे से अवगत कराते हुए, ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग के लिए प्रेरित किया जाए।

योग दिवस पर ग्राम पंचायतों की भी दिखेगी सहभागिता

21 जून को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, समाजसेवियों, व्यापारियों और अन्य संभ्रांत लोगों को आमंत्रित करने की हिदायत देते हुए डीएम ने कहा कि अमृत सरोवरों, पंचायत भवनों व स्कूलों में भी योगाभ्यास कराया जाए। योग संस्था के मास्टर ट्रेनरों का भी सहयोग लिया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

बैठक में इन्होंने दर्ज कराई मौजूदगी

जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी राजेश कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, होमियोपैथिक अधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश मणी त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story