×

Sonbhadra News: पत्रकार बनकर दिया नौकरी का झांसा, साथियों के साथ मिलकर ऐंठे एक लाख, केस दर्ज

Sonbhadra News: अब एक व्यक्ति द्वारा पत्रकार बनकर एनसीएल में नौकरी दिलाने का झांसा दिए जाने और साथियों के साथ मिलकर कथित एक लाख की रकम ऐंठने का मामला सामने आया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 30 Oct 2024 5:26 PM IST
Sonbhadra News ( Pic- News Track)
X

Sonbhadra News ( Pic- News Track)

Sonbhadra News: एनसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनियों में नौकरी के नाम पर कथित वसूली, मजदूरों के मेहनताने में सेंधमारी, नौकरी के नाम पर प्रधान से लेकर अफसरों तक का कथित कोटा निर्धारित कर, वसूली जाने वाली कथित रकम जैसी शिकायतें तो अक्सर चर्चा में बनी ही रहती हैं। अब एक व्यक्ति द्वारा पत्रकार बनकर एनसीएल में नौकरी दिलाने का झांसा दिए जाने और साथियों के साथ मिलकर कथित एक लाख की रकम ऐंठने का मामला सामने आया है। प्रकरण में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने कथित पत्रकार और उसके दो साथियों के खिलाफ धारा 406 और 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

पीड़ित के गांव के रहने वाले व्यक्ति ने कराई कथित पत्रकार से मुलाकात

राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के करमांव गांव निवासी गौतम गिरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसने एनसीएल में एचईएमएम ऑपरेटर (ट्रेनी) के पद के लिए आवेदन किया था। उससे गांव के ही कुलदीप पुरी मिले और उन्होंने उसे पांच लाख का जुगाड़ करने को कहा। कहा कि वह पांच लाख दे देगा तो उसे यह नौकरी मिल जाएगी। बेरोजगार होने और एनसीएल जैसी कंपनी में नौकरी मिलने के भरोसे पर उसने हामी भर दी। आरोप है कि इसके बाद कुलदीप उसे लेकर शक्तिनगर पहुंचा जहां, उसकी मुलाकात कथित राजनारायण गिरी और राकेश चौबे से हुई। आरोपों के मुताबिक राजनारायण गिरि ने अपने को पत्रकार बताया और आश्वासन दिया कि काम हो जाएगा।

एडवांस में मांगे गए एक लाख, इसके बाद किश्तों में ली गई रकम

त्हरीर के मुताबिक उसके पहले एडवांस में 1 लाख की मांग की गई जिसे उसने आनलाईन राकेश चौबे के खाते में तीन सितंबर 2023 को 50 हजार, 14 सितंबर को 20 हजार, 27 सितंबर को 25 हजार और 28 सितंबर को पांच हजार कुल एक लाख भेज दिए। आरोप है कि कुछ समय पश्चात कथित आरोपियों द्वारा कहा गया कि अब नौकरी नहीं मिल पाएगी। ली गई रकम भी वापस करने से इंकार कर दिया गया। आरोपों के मुताबिक बार-बार तकादा पर धमकियां भी दी जाने लगीं। राबटर्सगंज पुलिस के मुताबिक मामले में उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 406, 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। लगाए जा रहे आरोपों के क्रम में छानबीन की जा रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story