TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: बिजली को लेकर बड़ी कामयाबी, ओबरा सी की पहली इकाई से शुरू हुआ उत्पादन
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अभियंताओं ने बिजली को लेकर राज्य सरकार को बड़ी उपलब्धि दिलाई है। 660 मेगावाट क्षमता वाली पहली इकाई से जैसे ही पूरी क्षमता से उत्पादन शुरू हुआ, अभियंता खुशी से उछल उठे।
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अभियंताओं ने बिजली को लेकर राज्य सरकार को बड़ी उपलब्धि दिलाई है। 660 मेगावाट क्षमता वाली पहली इकाई से मंगलवार दोपहर जैसे ही पूरी क्षमता से उत्पादन शुरू हुआ, अभियंता खुशी से उछल उठे। इससे जहां राज्य सेक्टर के जरिए प्रदेश सरकार को मिलने वाली सस्ती बिजली में 660 मेगावाट बिजली का इजाफा हुआ है।
वहीं राज्य सरकार की तरफ से बिजली के मामले में आत्मनिर्भरता को लेकर बढ़ाए जा रहे कदम में भी इसे मजबूती मिली है। बताते चलें कि ओबरा सी परियोजना की इसी क्षमता वाली दूसरी इकाई को भी उत्पादन पर ले जाने के प्रयास जारी हैं। दोनों इकाइयों के उत्पादन पर आने के बाद इस परियोजना से प्रदेश सरकार को 1320 मेगावाट बिजली मिली शुरू हो जाएगी। बता दें कि ओबरा में 1320 मेगावाट वाली ओबरा सी परियोजना का निर्माण योगी सरकार के पहले कार्यकाल में शुरू कराया गया था। इसके निर्माण का जिम्मा कोरियाई कंपनी दुसान को सौंपा गया है।
663 मेगावाट पर पहुंचा उत्पादन तो शक्ति भवन तक दौड़ गई खुशी की लहर
उत्पादन प्रदर्शित करने वाले डिस्प्ले बोर्ड पर जैसे ही 2ः01 पर बिजली उत्पादन 663 मेगावाट प्रदर्शित हुआ वैसे ही इकाई को पूरी क्षमता से उत्पादन पर लाने में लगे अभियंता खुशी के मारे उछल पड़े। वहीं परियोजना प्रबंधन से लेकर शक्ति भवन तक पावर सेक्टर से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
आने वाले समय में सोनभद्र बन सकता है देश का सबसे बड़ा पावर हब
बिजली के मामले में इसे जहां राज्य सरकार की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। वहीं ओबरा में ओबरा डी के नाम से एक अलग बिजली परियोजना के स्थापना को लेकर चल रही पहल को देखते हुए यह माना जा रहा है कि आने वाले समय में सोनभद्र देश का सबसे बड़ा पावर हब बना नजर आ सकता है। बता दें कि अनपरा में राज्य सेक्टर की अनपरा ए, अनपरा बी और अनपरा डी परियोजना स्थापित है। वहीं, अनपरा ई को लेकर भी पहल जारी है। इसके अलावा बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट की स्थापना को लेकर भी कार्य चल रहे हैं।
इकाई को उत्पादन पर लाने में इन अभियंताओं की रही अहम भूमिकाः
डायरेक्टर इं. एसके दत्ता, इं. पीसी अग्रवाल, इं. एके राय, अच्युतेश कुमार, इं. रिनकेश कुमार, इं. अवधेश कुमार, इं. निखिल चतुर्वेदी, इं. सुनील कुमार, इं. छंगमीन जंग, इं. आरएन अग्रवाल, इं. विनोद कुमार आदि ने इकाई को पूरी क्षमता पर से उत्पादन में लाने में अहम भूमिका निभाई।