TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: वीरांगना लक्ष्मीबाई के आदर्शों को अपनाकर आगे बढ़े छात्राएं, जयंती पर आयोजित किए गए कार्यक्रम
Sonbhadra News: महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज ने बताया कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई महान योद्धा थीं उनका पूरा जीवन अदम्य साहस और वीरता का प्रतीक है। उनके जीवन से हम सभी को काफी कुछ सीख मिलती है।
Sonbhadra News: जिले में मंगलवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई की 196वीं जयंती मनाई गई। इसके उपलक्ष्य में जहां विद्यालयों और विभिन्न संगठनों की तरफ से विविध कार्यक्रम आयेाजित किए गए। वहीं, जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं से महारानी लक्ष्मीबाई के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए अपने अधिकारों के प्रति सदैव सजग रहने और उनके जीवनचरित से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की सीख दी गई।
अभाविप ने स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाई जयंती:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरह से जहां, वीरांगना लक्ष्मीबाई जयंती को स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। इसके उपलक्ष्य मेें आदर्श इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज में कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को देशहित में सदैव तत्पर रहने, अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की सीख दी गई। बतौर मुख्य अतिथि महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य डा. संतोष, संगठन के प्रवासी विभाग संयोजक शशांक मिश्रा, शिक्षिका डॉ मंजू सिंह ने महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अदम्य साहस और वीरांगना की प्रतीक हैं लक्ष्मीबाई: सविता सरोज
महिला थानाध्यक्ष सविता सरोज ने बताया कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई महान योद्धा थीं उनका पूरा जीवन अदम्य साहस और वीरता का प्रतीक है। उनके जीवन से हम सभी को काफी कुछ सीख मिलती है। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने जिस तरह से अपनी भूमिका निभाई और देश हित में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया, वह संपूर्ण देशवासियों के लिए मिसाल है। उन्हांेने छात्राओं को यूपी पुलिस की तरफ से छात्राओं-युवतियांे-महिलाओं की मदद के लिए चलाई जाने वाली विभिन्न हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी। उनकी तरफ से किए गए सवालों और जताई गई शंकाओं का समाधान किया।
छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए मिशन साहसी कार्यक्रम:
विभाग संयोजक शशांक मिश्रा ने बताया कि अभावित छात्र हित में पूरे वर्ष कोई न कोई कार्यक्रम आयोजित करता रहा है। इस वर्ष छात्राओं को निःशुल्क आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए मिशन साहसी कार्यक्रम विशेष रूप से चलाया जा रहा है। कहा कि यह एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत एबीवीपी ने 2016 में की थी। कार्यक्रम संयोजक अनमोल सोनी, सहसंयोजक, राहुल जालान, पूर्व नगर मंत्री प्रिंस सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।