×

Quami Ekta Week: 38वें वर्ष सजेगी कवि सम्मेलन-मुशायरे की महफिल, मशहूर कवियों-शायरों की मौजूदगी से होगी गुलजार

Quami Ekta Week: कार्यक्रम में राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वहीं, शम्भू शिखर, लतूरी लट्ठ, कमलेश राजहंस, प्रीति पांडेय, इमरान जैसी नामचीन शख्सियत आयोजन को ऊंचाइयां प्रदान करते नजर आएंगे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Nov 2023 7:18 PM IST
Quami Ekta Week 2023
X

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media) 

Sonbhadra News: कौमी एकता सप्ताह के तहत लगातार 38वें वर्ष दुद्धी तहसील मुख्यालय पर कवि सम्मेलन-मुशायरे की महफिल सजाई जाएगी। शनिवार (25 नवंबर) को आयोजित कार्यक्रम में राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल (Ravindra Jaiswal) बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वहीं, शम्भू शिखर, लतूरी लट्ठ, कमलेश राजहंस, प्रीति पांडेय, इमरान जैसी नामचीन शख्सियतें आयोजन को ऊंचाइयां प्रदान करती नजर आएंगी।

कार्यक्रम में इन कवियों-शायरों की दिखेगी मौजूदगी

आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, हास्य व्यंग्य के राष्ट्रीय कवि बिहार निवासी शंभू शिखर, टूंडला से लतूरी लट्ठ, छत्तीसगढ़ से हीरामणि वैष्णो, मध्य प्रदेश से ओज रस कवि अभिराम पाठक, प्रतापगढ़ से गीत गंधर्व की पहचान रखने वाली प्रीति पांडेय, देवरिया से मनमोहन मिश्रा, वाराणसी से शायर इमरान बनारसी, श्रृंगार रस की कवियत्री विभा शुक्ला, सोनभद्र के वीर रस कवि कमलेश राज आदि की काव्य मंच पर मौजूदगी देखने को मिलेगी।


कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचेंगे कई अतिथि

कौमी एकता समिति के मुख्य संरक्षक रविंद्र ने बताया कि 25 नवंबर को तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जहां मुख्य अतिथि राज्यमंत्री/जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल मौजूद रहेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सभा सांसद रामशकल की तरफ से, विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव गोंड़, विधायक दुद्धी रामदुलार गोंड़, सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल, नगर चौयरमैन कमलेश मोहन, एनसीएल के संजीव दीक्षित की मौजूदगी रहेगी। आयोजन ऐतिहासिक हो, इसके लिए, कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर आयोजन समिति के सचिव डॉ. केके चौरसिया, कोषाध्यक्ष मदन मोहन तिवारी सहित अन्य , कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कराने में लगे रहे।

देव दीपावली को लेकर भी तैयारी शुरू

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 27 नवंबर (सोमवार) को मनाया जाने वाले देव दीपावली पर्व को लेकर भी तैयारी सोनभद्र में तेज हो गई है। दुद्धी में शिवाजी तालाब के नाम से छाती रखने वाले, मराठा तालाब पर तहसील प्रशासन 5100 दीप जलाएगा। एसडीएम सुरेश रॉय आयोजन के मुख्य यजमान होंगे। देव दीपावली कार्यक्रम के अध्यक्ष अरुण कनौजिया और विनय गुप्ता ने बताया कि शिवाजी तालाब के सभी घाटों पर 5100 दिए जलाए जाएंगे। इसके अलावा नगर वासियों के तरफ से भी मराठा तालाब सहित अन्य जगहों पर दीपों की जगमगाहट बिखेरी जाएगी। देव दीपावली पर्व ऐतिहासिक हो इसके लिए दुद्धी सहित पूरे जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story