×

Sonbhadra Exclusive: सोनभद्र को मिल सकती है रेलवे टर्मिनल की सौगात, चुनार-चोपन रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का जल्द होगा शिलान्यास, पीएम के हाथों रखी जा सकती है आधारशिला

Sonbhadra Exclusive: वर्षों तक रेलवे सुविधा के मामले में उपेक्षित रहे सोनभद्र को जल्द ही कई बडी सौगातें मिल सकती हैं। चोपन में वाशिंग पिट का स्थापना कार्य पूर्ण होने के बाद, जहां चोपन जंक्शन को टर्मिनल में तब्दील करने को लेकर अंदरखाने कवायद शुरू हो गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 28 Dec 2023 10:51 PM IST
Sonbhadra may get the gift of railway terminal, foundation stone for doubling of Chunar-Chopan railway track will be laid soon, foundation stone can be laid by the PM
X

सोनभद्र को मिल सकती है रेलवे टर्मिनल की सौगात, चुनार-चोपन रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का जल्द होगा शिलान्यास, पीएम के हाथों रखी जा सकती है आधारशिला: Photo- Social Media

Sonbhadra Exclusive: वर्षों तक रेलवे सुविधा के मामले में उपेक्षित रहे सोनभद्र को जल्द ही कई बडी सौगातें मिल सकती हैं। चोपन में वाशिंग पिट का स्थापना कार्य पूर्ण होने के बाद, जहां चोपन जंक्शन को टर्मिनल में तब्दील करने को लेकर अंदरखाने कवायद शुरू हो गई है। वहीं, प्रयागराज-बिहार-हावड़ा मेन लाइन से जुड़े चोपन-चुनार रेलवे टैªक के दोहरीकरण कार्य के लिए धनावंटन के साथ ही, टेंडर प्रक्रिया तेजी पर है। इसको देखते हुए, जहां इस कार्य के जल्द शिलान्यास की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, लोकसभा को लेकर जारी होने वाली चुनावी अधिसूचना का समय नजदीक आने के कारण, इस बात की पूरी संभावना है कि पीएम जल्द ही, दोनों सौगातों की आधारशिला रखते दिखाई दे सकते हैं।

13 करोड़ की लागत से वाशिंग पिट का कराया गया है निर्माण

जंक्शन का दर्जा रखने वाले चोपन रेलवे स्टेशन पर रेलवे की तरफ से 13 करोड़ की लागत से वाशिंग पिट और मरम्मत यार्ड का निर्माण कराया गया है। कार्य पूर्ण होने के साथ ही, रेलवे को इसे हैंडओवर करने की प्रक्रिया अपनाई जा चुकी है। कहा जा रहा है कि नए साल की शुरूआत के साथ, इसके लोकार्पण की तिथि भी घोषित हो सकती है। वहीं, दूसरी तरफ 103 किमी लंबे चोपन-चुनार ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के लिए पीएम की अध्यक्षता वाली कैबिनेट 1414 करोड़ के बजट पर जहां मुहर लगा चुकी है। वहीं, इसको लेकर रेलवे की तरफ से आमंत्रित की गई निविदा पर कई कंपनियों की तरफ से टेंडर भी डाले जा चुके हैं। अब टेंडर खोलने की प्रक्रिया जारी है।

टर्मिनल और दोहरीकरण की सौगात देगा कई सुविधाएं

वाशिंग पिट और मरम्मत यार्ड की सुविधा से जहां चोपन को बोर्डिंग स्टेशन बनाकर ट्रेनें चलाने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं, अगर टर्मिनल की संभावनाओं को मूर्तरूप मिला तो सोनभद्र से देश के प्रमुख महानगरों के लिए सीधी ट्रेन की लंबे समय से उठ रही मांग भी पूरी हो जाएगी। इसी तरह चोपन-चुनार रेल लाइन के दोेहरीकरण से सोनभद्र होते हुए कई प्रमुख यात्री ट्रेनों के संचालन का भी मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। वहीं, सिंगल लाइन की गति में बढ़ोत्तरी के बाद जहां इस रूट से गुजरने वाली कोयला लदी मालगाड़ी की संख्या 40 हो गई, वह सीधे 60 पर पहुंच जाएगी जिससे रेलवे को मालभाड़े के जरिए होने वाली आय में भी अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिलेगा।

लोगों की उम्मीदें जल्द ले सकती हैं मूर्तरूप, जारी है प्रयास- एसके गौतम

राष्ट्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य एसके गौतम ने कहा कि जिस गति से सोनभद्र में रेलवे सुविधाओं को बढ़ाने का काम हो रहा है । उससे पूरी उम्मीद है कि सोनभद्र में एक रेलवे टर्मिनल की भी उम्मीद जल्द मूर्तरूप लेती दिखाई दे सकती है। बताया कि चोपन में वाशिंग पिट का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। लोकार्पण की तिथि जल्द तय हो, इसके लिए रेलवे के अधिकारियों से संपर्क जारी है। कहा कि चोपन-चुनार रेलवे ट्रैक के कार्य का जल्द शिलान्यास हो, इसके भी प्रयास जारी हैं। उन्होंने इस बात की पूरी संभावना जताई कि पीएम नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री शिलान्यास के रूप में जल्द ही चोपन-चुनार रेललाइन के दोहरीकरण की सौगात देते दिखाई दे सकते हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story