×

Sonbhadra News: सुसाइड नोट से उलझी राजगीर की खुदकुशी की गुत्थी, पेड़ से लटके मिले शव से सनसनी

Sonbhadra News: मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी डा. चारू द्विवेदी ने भी घटना के बारे में जानकारी जुटाई और फील्ड यूनिट बुलाकर घटना की जांच पड़ताल कराई। क्षेत्राधिकारी डा. द्विवेदी का कहना था कि परिवार वालों के जरिए शव की शिनाख्त हो गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Sept 2024 8:02 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: करमा थाना क्षेत्र के केकराही से गुजरी रेलवे लाइन के पास स्थित तालाब पर, मिर्जापुर जिले के रहने वाले राजगीर का शव पेड़ से लटकता मिला और मौके पर डायरी में लिखे मिले कथित सुसाइड नोट ने गुत्थी उलझा दी है। परिवार की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पीएम कराने के साथ ही, अपने स्तर से मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

बताते हैं कि करमा थाना क्षेत्र के केकराही गांव में सोमवार को कुछ लोगों की नजर, रेलवे लाइन के पास स्थित तालाब पर मौजूद पेड़ पर पड़ी तो उसमें एक अधेड़ का शव लटकता देख सन्न रह गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मिली डायरी और उसमें मौजूद नंबर के जरिए जानकारी जुटाई तो पता चला कि मृतक राजगीर है और वह मिर्जापुर जिले के जमालपुर का रहने वाला है। उसकी पहचान कल्लू पटेल 55 वर्ष के रूप में की गई।

मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी डा. चारू द्विवेदी ने भी घटना के बारे में जानकारी जुटाई और फील्ड यूनिट बुलाकर घटना की जांच पड़ताल कराई। क्षेत्राधिकारी डा. द्विवेदी का कहना था कि परिवार वालों के जरिए शव की शिनाख्त हो गई है। प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है। वहीं प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतक ने किन कारणों से यह कदम उठाया, इसका पता अभी नहीं चल पाया है।

जिंदा बचा तो परिवार की बढ़ जाएंगी मुसीबतें.. डायरी पर लिखे नोट ने उलझाई गुत्थी

बताते हैं कि मौके पर जो डायरी मिली है, उसमें मृतक की तरफ से सुसाइड को लेकर परिवार वालों को परेशान न करने की बात का अंकन भी किया गया है। बताते हैं कि सुसाइड नोट में, मृतक की तरफ से लिखा गया है कि इसमें उसकी पत्नी और बच्चों का कोई दोष नहीं है। प्रशासन द्वारा उन्हें परेशान न किया जाए। यदि मैं जिंदा बच गया तो परिवार के लोगों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। सबसे आखिर में एक कांटैक्ट नंबर लिखा मिला, जिसके जरिए पुलिस ने परिवार वालों से संपर्क कर उसकी पहचान की।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story