TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सड़क मार्ग से पहुंचे राजनाथ-शिवराज, समय से उड़ान नहीं भर पाया हेलीकाफ्टर
Sonbhadra News Today: बताया गया कि रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर जम्मू में कई कार्यक्रम आयोजित हैं। इस कारण मंत्री राजनाथ सिंह ने रात रुकने की बजाय सड़क मार्ग से सोनभद्र होते हुए वाराणसी जाने का निर्णय लिया।
Sonbhadra News Today: यूपी के विंढमगंज सीमा से सटे झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत नगर ऊंटारी में आयोजित परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पहुंचे, रक्षामंत्री रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को सड़क मार्ग से सोनभद्र होते हुए वाराणसी के लिए रवाना होना पड़ा। इसको लेकर सोनभद्र में भी हलचल बनी रही। जगह-जगह भाजपा कार्यकर्ता काफिला रोक, स्वागत करने में लगे रहे।
बताते हैं कि भाजपा की तरफ से नगर ऊंटारी में आयोजित परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के लिए दोनों मंत्री पहुंचे हुए थे। हेलीकाफ्टर के लिए ईंधन पलामू जिले के मेदिनीनगर से लाया जाना था। बताया जा रहा है कि जाम के चलते ईंधन समय पर नगर ऊंटारी नहीं पहुंच पाया । कार्यक्रम समापन के बाद लगभग एक घंटे तक तक दोनों मंत्री पास के अनुमंडल कार्यालय में बैठकर इंतजार करते भी रहे लेकिन तब तक ईंधन नहीं पहुंच पाया। ईंधन के अभाव में फिलहाल हेलीकॉप्टर को टेक ऑफ न कर पाने की स्थिति को देखते हुए दोनों मंत्री सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए रवाना हो गए। देर शाम मंत्री राजनाथ का काफिला दुद्धी तहसील मुख्यालय पहुंचा तो कार्यकर्ताओं में स्वागत की होड़ मच गई।
जम्मू में कार्यक्रम को देखते हुए सड़क मार्ग से जाने का लिया गया निर्णय
बताया गया कि रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर जम्मू में कई कार्यक्रम आयोजित हैं। इस कारण मंत्री राजनाथ सिंह ने रात रुकने की बजाय सड़क मार्ग से सोनभद्र होते हुए वाराणसी जाने का निर्णय लिया। बताया जा रहा है कि झारखंड की राजधानी रांची से वायुसेना का एयर क्राफ्ट वाराणसी पहुंचेगा। वहां से एयरक्राफ्ट रक्षा मंत्री को लेकर आगे के लिए रवाना हो जाएगा। वहीं, हेलीकॉप्टर को गढ़वा ले जाया गया है जहां ईंधन भरने के बाद वह आगे की उड़ान लेगा।