×

Sonbhadra News: पति के थे दूसरी औरत से संबंध, खफा पत्नी ने दामाद के साथ मिलकर किया कत्ल, रामनरेश हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, छह गिरफ्तार

Sonbhadra News: सड़क किनारे विभत्स हाल में पड़े मिले शव मामले का सनसनीखेज खुलासा सामने आया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 29 March 2025 5:12 PM IST
X

Sonbhadra News: सोनभद्र, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अधेड़ की बेरहमी से की गई हत्या और वारदात के बाद सड़क किनारे विभत्स हाल में पड़े मिले शव मामले का सनसनीखेज खुलासा सामने आया है। पुलिस का दावा है कि हत्या की यह वारदात किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी और दामाद ने की। वारदात में चार अन्य व्यक्तियों ने भी उनका सहयोग किया। मोबाइल नंबरों पर हुई वार्ता के जरिए कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस जब, आरोपियों के पास पहुंची तो पत्नी और दामाद को ही हत्यारा पाकर दंग रह गई। आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के जरिए, हत्या में उनके संलिप्तता की पुष्टि के बाद, सास-दामाद सहित छह को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद धारा 103(1) बीएनएस के तहत आरोपियों का चालान कर दिया गया। आला कत्ल के साथ ही, हत्या में सहयोग करने के लिए दी गई रकम की एक तिहाई राशि भी आरोपियों के पास से बरामद होने का दावा किया गया है। प्रकरण के खुलासे में भूमिका निभाने वाली टीम को एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से 25 हजार के पुरस्कार से नवाजा गया है।

यह था मामला, जिसको लेकर तीन माह से बना हुआ था सस्पेंश:

बताते चलें कि गत 25 जनवरी की रात करमा थाना क्षेत्र के पथरहिया सीताबहार गांव के पास रामनरेश यादव 45 वर्ष का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई थी। शव की स्थिति देखते हुए पाया गया था कि उसकी हत्या की गई है। मामले में पत्नी सुनीता देवी की ओर से करमा थाने में तहरीर दी गई थी। अवगत कराया गया था कि उसके पति राम नरेश यादव 25 जनवरी 2025 की शाम छह बजे घर से निकलकर खरी चुनी लेने के लिए पास के बाजार में गए हुए थे । साढ़े आठ बजे के करीब सूचना मिली कि उनके गले पर किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। प्रकरण में हत्या का प्रयास दर्ज कर विवेचना की गई। घटना की जटिलता को देखते हुए कई टीमें गठित की गईं।

यह मामला बना वारदात का कारण, इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिसः

शनिवार की दोपहर बाद अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने मामले का खुलासा किया। बताया कि प्रकरण में एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में करमा पुलिस, सर्विलांस और एसओजी की टीमें लगी हुई थीं। ग्रामीणों के जरिए पुलिस को जानकारी हुई कि रामनरेश और गांव के ही कथित कुसुम कोल के बीच अवैध संबंध हैं। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि इसको लेकर वह अपनी पत्नी सुनीता को प्रताड़ित करता था। प्रताड़ना का क्रम तीन साल से लगातार चल रहा था। इससे खफा होकर पत्नी ने दामाद के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और घटना की रात चार अन्य साथियों के साथ मिलकर साइकल के चेन से वार करते हुए, रामनरेश की हत्या कर डाली।

दामाद के मोबाइल से हुई वार्ता ने खोल दी वारदात की पोल:

चूंकि प्रकरण परिवार, खासकर सीधे पत्नी और दामाद से जुड़ा होने के कारण, पुलिस आगे बढ़ने के लिए मजबूत साक्ष्य की तलाश कर रही थी। इस दौरान आरोपियों के मोबाइल नंबर की स्थिति जांची गई तो पता चला कि मृतक के दामाद के नंबर से तीन-चार लोगों से सामान्य समय से इतर बात होती थी। पुलिस ने जिनसे बात होती थी, उनको टटोलने का फैसला किया। ऐसे लोगों की तलाश कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो घटना की कड़ियां दर कड़ियां जुड़ती गई।

कुछ इस तरह रचा गया हत्या का प्लान, ऐसे हुई वारदातः

मृतक की पत्नी सुनीता ने हत्या के लिए अपने दामाद राम आलोक यादव पुत्र छोटू निवासी जोगिनी, थाना घोरावल से संपर्क साधा। इसके लिए उसे 50 हजार की रकम उपलब्ध कराई। इस रकम के जरिए आलोक ने संदीप कुमार पुत्र शिव कुमार एक 15 वर्षीय बाल अपचारी, अंकित कुमार पुत्र महेंद्र हरिजन निवासी केवटा, थाना घोरावल, मयंक कोल पुत्र राजेंद्र कोल निवासी जोगिनी थाना घोरावल से संपर्क साधा। बात तय होने के बाद उन्हें 50 हजार की रकम सौंप दी। इसके बाद आरोपियों ने घटना की रात रामनरेश को बाजार से घर लौटते समय रास्ते में रोक लिया। साइकल के चेन से उनकी पिटाई की और उसी से गला घोंटते हुए उनकी हत्या कर दी। चूंकि साइकल के चेन से गला कट गया था। शरीर पर भी कई जगह जख्म के निशान बन गए थे। इसलिए लोगों ने समझा कि किसी धारदार हथियार से वारकर हत्या की गई है।

आरोपियों के पास से मृतक का सामान भी किया गया बरामद:

पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक की मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त आरोपियों की बाइक, आलाकत्ल और लिए गए 50 हजार में से 15 हजार की रकम बरामद कर ली। पूछताछ के दौरान पाया गया कि मृतक का जिस महिला के साथ संबंध थे, वह उसके घर के नजदीक रहती थी। रामनरेश दुधिया यानी दूध बिक्री का काम करता था। इसी दूध के लेने और उसे उसके घर पहुंचाने के दौरान दोनों में संबंध बन गया। पहले परिवार वालों ने विरोध किया। जब मृतक, संबंधित महिला से संबंध तोड़ने को तैयार नहीं हुआ तो उसकी हत्या कर दी गई। प्रकरण के खुलासे में प्रभारी निरीक्षक करमा राज कुमार सिंह, निरीक्षक रामस्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, निरीक्षक नागेश सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, एसआई आशीष सिंह और जितेंद्र यादव की अहम भूमिका रही।

Admin 2

Admin 2

Next Story