×

Sonbhadra News: डूबी लड़कियों की बरामदगी के लिए 20 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, बजरंग घाट से तीसरा शव बरामद

Sonbhadra News: नदी में नहाते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण सुनीता, सरिता और ऊषा डूब गईं। घटना में तीनों की मौत हो गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 Nov 2024 1:35 PM IST
Sonbhadra News
X

20 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: चोपन थाना क्षेत्र के वर्दियां गांव में रेणुका नदी में नहाते समय डूबी तीसरी बालिका का भी शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने तीनों बालिकाओं का शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर कोहराम की स्थिति बनी रही।

बताते चलें कि सोमवार की दोपहर बाद दो-ढाई बजे के करीब वर्दिया गांव निवासी केदार की 12 वर्षीय पुत्री सुनीता और 10 वर्षीय बेटी सरिता बकरी चराने के लिए रेणुका नदी किनारे गई हुई थी। उनके साथ श्यामलाल की 14 वर्षीय पुत्री ऊषा और गांव की ही नौ वर्षीय कोमल भी मवेशियों को लेकर गई हुई थी। बताया जाता है कि इस दौरान चारों राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास रेणुका नदी में नहाने के लिए उतर गई।

गहरे पानी में डूबने से तीन की मौत

नहाते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण सुनीता, सरिता और ऊषा डूब गईं। यह देख, काजल शोर मचाते हुए घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। राजकीय पालिटेक्निक कालेज के पास हुए इस हादसे की खबर जब लड़कियों के परिवार वालों को मिली तो कोहराम मच गया । लोग भागते हुए नदी घाट पर पहुंचे और अपने स्तर से उनकी तलाश की लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली ।

20 घंटे बाद बरामद हुआ तीसरा शव

जानकारी पाकर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में डूबी बालिकाओं की तलाश में घंटे जुटी रही। दो लड़कियों के शव सोमवार देर शाम तक बरामद कर लिए गए थे लेकिन तीसरा शव 20 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद चोपन के बजरंग घाट से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से शव बहकर बजरंग घाट पर जा लगा था। तलाशी के दौरान गोताखोरों की टीम बजरंग घाट पर पहुंची तो देखा कि एक साइड में शव फंसा पड़ा था। पुलिस के मुताबिक बरामद किए गए तीनों शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। उधर, घटना को लेकर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल था।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story