×

Sonbhadra News: हक की मांग को लेकर विस्थापितों ने दिया धरना, एनटीपीसी प्रबंधन को सौंपा पत्र

Sonbhadra News: विस्थापितों का कहना था कि वर्ष 2012 में तत्कालीन डीएम की तरफ से पुनर्वास गांव चिल्काटांड़ को अन्यत्र पुनर्स्थापित करने के लिए कहा गया था और सभी वयस्क ग्रामीणों को प्लांट भी आवंटित करने की हिदायत दी गई थी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 Nov 2023 6:50 PM IST
X

Residents of rehabilitation village Chilkadand demonstrated

Sonbhadra News: शक्तिनगर क्षेत्र के पुनर्वास गांव चिल्काडांड़ के बाशिंदों ने बुधवार को सुरक्षित पुनर्वास, प्रदूषण से निजात सहित अन्य मसलों पर आवाज उठाई। प्रशासनिक भवन के सामने धरना देते हुए नारेबाजी की। प्रबंधन को ज्ञापन सौंपते हुए, मांगों पर संजीदगी न दिखाए जाने पर बडे आंदोलन का अल्टीमेटम भी दिया।

विस्थापित अधिकार मंच के संयोजक हेमंत मिश्रा और जिला पंचायत सदस्य कोटा प्रानपति देवी की अगुवाई में दर्जनों विस्थापित बुधवार की दोपहर बाद जुलूस की शक्ल में शक्ति नगर स्थित एनटीपीसी के मदर यूनिट स्थित ऊर्जा द्वार पहुंचे। यहां पुलिस ने रोककर उनकी मांगें जानी। इसके बाद आंदोलनकारी वहां से एनटीपीसी की शक्ति नगर स्थित परियोजना के प्रशासनिक भवन गेट के सामने पहुं.चे। वहां धरने पर बैठते हुए, सात सूत्री मांगों को लेकर आवाज उठाई। मांगों के समर्थन में नारेबाजी भी की। इसके बाद विस्थापितों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासनिक भवन के अंदर पहुंचा। वहां परियोजना प्रबंधन के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा, मांगों के प्रति ध्यान आकृष्ट कराया गया। मांगों के प्रति संजीदगी न दिखाए जाने पर आंदोलन का अल्टीमेटम दिया गया।

इन मांगों को लेकर उठाई गई आवाज

विस्थापितों का कहना था कि वर्ष 2012 में तत्कालीन डीएम की तरफ से पुनर्वास गांव चिल्काटांड़ को अन्यत्र पुनर्स्थापित करने के लिए कहा गया था और सभी वयस्क ग्रामीणों को प्लांट भी आवंटित करने की हिदायत दी गई थी। इसके अनुपालन की माग उठाते हुए विस्थापितों ने विस्थापित परिवार के सभी सदस्यों का एनटीपीसी के संजीवनी हास्पीटल में निःशुल्क उपचार, शिक्षा के अधिकार के तहत निःशुल्क शिक्षा, बेरोजगार सदस्यों को योग्यता के अनुसार प्रशिक्षण-रोजगार, परियोजना के पांच किमी की एरिया में निःशुल्क विद्युत आपूर्ति, चिल्काटांड़ के चारों तरफ रेलवे लाइन के जाल को देखते हुए, सुरक्षित निकास के लिए ओवरब्रिज की सुविधा, परियोजना आवासीय परिसर, विद्युत विहार शापिंग सेंटर में बंद एवं खादी दुकानों का आवंटन विस्थापित परिवारों के बेरोजगार सदस्यों को किए जाने की मांग उठाई गई।

मांगों को लेकर प्रबंधन संजीदा, जल्द दी जाएगी जानकारी

शक्तिनगर स्थित एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी रिंकी गुप्ता ने फोन पर बताया कि विस्थापितों के मामलों को प्रबंधन हमेशा से संजीदा है। सौंपे गए ज्ञापन का भी प्रबंधन ने संज्ञान लिया है। जल्द ही इसको लेकर जानकारी दी जाएगी।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story