×

Sonbhadra News: सेवानिवृत्त आईपीएस का केजरीवाल पर निशाना, पीए के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Sonbhadra News: सेवानिवृत्त आईएएएस एवं आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस आर दारापुरी ने घटना को दुखद बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 17 May 2024 7:00 PM IST
Sonbhadra News
X

सेवानिवृत्त आईएएएस एस आर दारापुरी और अरविंद केजरीवाल। (Pic: Social Media)

Sonbhadra News: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में राज्य सभा सांसद स्वाती मालीवाल के साथ दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव की तरफ से किए गए कथित दुर्व्यवहार को लेकर छोटे दल भी मुखर होने लगे हैं। सेवानिवृत्त आईएएएस एवं आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस आर दारापुरी ने घटना को दुखद बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वाकए को लेकर जहां सीएम केजरीवाल पर सीधा निशाना साधा है। वहीं इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के रीति-नीति पर सवाल उठाते हुए, केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाइ की मांग की है। कहा है कि इस मामले में केजरीवाल को आगे आकर अपनी राय/बयान सार्वजनिक करना चाहिए।

पीए पर कार्रवाई की मांग

प्रेस को जारी बयान में एसआर दारापुरी की ओर से कहा गया है कि आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवल के साथ गत 13 मई को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवासीय कार्यालय पर उनके निजी सचिव बिभव कुमार द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करता है और मामले में निजी सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता है। इस संबंध में मालीवाल की ओर से दिल्ली पुलिस में मारपीट एवं दुर्व्यवहार की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है।

केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल

कहा गया है कि हर छोटी बड़ी बात पर वक्तव्य देने वाले सीएम केजरीवाल चार दिन बीत जाने पर भी इस गंभीर मुद्दे पर कोई बयान नहीं दे सके हैं। जबकि उन्हीं की पार्टी के सांसद संजय सिंह, घटना का स्वीकारते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।यह कितना आश्चर्यजनक है कि केजरीवाल को इस घटना की जानकारी होने के बाद भी, आरोपी विभव कुमार लखनऊ में केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस में साथ देखे गए हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि आप जैसी पार्टियां आम आदमी के मुद्दों की राजनीति करने का दावा तो करती है लेकिन पार्टी के अंदर न तो महिलाओं को उचित संरक्षण देती हैं और न ही उनका उचित सम्मान करती है।

आप की आलोचना का विरोध करने वालों पर साधा निशाना

उन्होंने आम आदमी पार्टी की आलोचना करने पर सवाल दागने वालों पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि आलोचना का विरोध करने पर लोग कह रहे हैं कि इससे भाजपा मजबूत होगी। जबकि सही मायने में इससे भाजपा को ही मजबूती मिल रही है।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story