×

Sonbhadra: खनन क्षेत्र में बड़ा हादसा, ऊंचाई से गिरा टीपर, मौके पर ही चालक की थम गई सांसें

Sonbhadra Accident News: खदान वाली एरिया से गुजरे रास्ते कई जगहों पर जोखिम भरे हैं। ऐसे में जरा सी असावधानी वाहन चालकों और उस पर सवाल लोगों के लिए जानलेवा बन जाती है। यहां भी कुछ ऐसा ही मामला बताया जा रहा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 Jan 2024 7:37 PM IST
Sonbhadra Accident News:
X

 खनन क्षेत्र में हादसे के बाद की तस्वीरें (Social Media) 

Sonbhadra Accident News: कहते हैं जीवन और मौत दोनों की घड़ी (समय और जगह) निश्चित होती है..। ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में सोमवार (08 जनवरी) की शाम कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला। यहां एक चालक टीपर को लेकर दूसरी खदान में जा रहा था, लेकिन, वह दूसरी खदान की तरफ पहुंच गया। इसी दौरान अचानक बिगड़़े संतुलन के चलते टीपर दर्जनों फीट गहरी खदान में जा गिरा। चालक की मौके पर ही दबकर मौत हो गई। लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

ऐसे हुआ हादसा

आपको बता दें कि, बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में संचालित कृष्णा माइनिंग और गंगा माइनिंग का एरिया करीब-करीब सटा हुआ था। कृष्णा माइनिंग से जुड़ा चालक हंसराज (51 वर्ष) पुत्र श्यामलाल निवासी करमा, रोजाना की भांति खाली टीपर लेकर सोमवार शाम कृष्णा माइनिंग की तरफ जा रहा था। कृष्णा और गंगा के बीच से गुजरे रास्ते से होते हुए, वह अचानक गंगा माइनिंग की तरफ बढ़ गया। बताते हैं कि इसका भान होने पर, वह कृष्णा माइनिंग की तरफ लौटता, इससे पहले टीपर अनियंत्रित होकर गंगा माइनिंग के गहराई वाले हिस्से में जा गिरा। मौत से जहां मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं, कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना और हादसे की जानकारी लेने के बाद शव का पंचनामा कराते हुए पीएम के लिए भेज दिया।

जरा सी असावधानी छिन लेती है जिंदगी

खदान वाली एरिया से गुजरे रास्ते कई जगहों पर जोखिम भरे हैं। ऐसे में जरा सी असावधानी वाहन चालकों और उस पर सवाल लोगों के लिए जानलेवा बन जाती है। यहां भी कुछ ऐसा ही मामला बताया जा रहा है। इस घटना को लेकर दिलचस्प मसला है कि हादसे वाली जगह से कुछ दूर पहले, उसका खलासी अचानक से उतर गया। बताया जा रहा है कि उसे कुछ ऐसा लगा कि आगे ठीक नहीं है। उसने चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन चालक बेफिक्र रहने की बात कहते हुए, टीपर लेकर आगे बढ़ गई। कुछ मिनट बाद ही, उसके मौत की खबर आई तो खलासी के भी होश उड़ गए। वहीं लोगों में भी इस हादसे को लेकर चर्चा बनी रही।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story