TRENDING TAGS :
Sonbhadra Breaking News: वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर बड़ा हादसा, छह की मौत, दो महिलाओं सहित तीन की हालत गंभीर
Sonbhadra Accident News: शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेजा गया है। हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली गांव के पास यह हादसा हुआ है
Sonbhadra Accident News: हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली गांव के पास रविवार की रात साढ़े सात बजे के करीब भीषण हादसा हुआ। चोपन से हाथीनाला की तरफ जा रहा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गया और हाइवे का डिवाइडर तोड़ते हुए, दूसरे साइड से जा रही कार में सीधी टक्कर मार दी। इसके बाद हाइवे किनारे स्थित झोपड़ी में जा घुसा। हादसे की चपेट में आकर मासूम सहित छह की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हो गए। शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी भेजा गया। वहीं घायलों को चोपन सीएचसी पाया गया, जहां तीन की हालत नाजुक बताते हुए, जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। देर रात तक घटना को लेकर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई थी। एसपी अशोक कुमार मीणा, एएसपी मुख्यालय कालू सिंह सहित अन्य मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने में लगे हुए थे।
बताया जा रहा है कि देर शाम सात बजे के करीब चोपन की तरफ से एक ट्रेलर हाथीनाला की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह, हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली गांव के पास पहुंचा बेकाबू हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर डिवाइडर तोड़ते हुए, दूसरी तरफ जाकर, हाथीनाला से चोपन की तरफ जा रहे कार में टक्कर मार दी। वहीं, कार को टक्कर मारने के बाद, सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकराते हुए झोपड़ी में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार और ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला, तब तक मौके पर ही एक मासूम और एक महिला सहित छह की मौत हो गई थी। वहीं, चार को घायल पाकर आनन-फानन में चोपन सीएचसी पहुंचाया गया, वहां से तीन को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, मौके पर पड़े शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ से विशेष स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे थे कार सवार:
बताया जा रहा है कि अंबिकापुर के रहने वाले रवि मिश्रा छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में तैनात हैं। वह अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ रामानुजगंज से कार बुक कर सोमवार को होने वाले विशेष स्नान के लिए महाकुंभ प्रयागराज जा रहे थे। वाहन छत्तीसगढ़ का रहने वाला सलाउद्दीन चला रहा था। जैसे ही कार रानीताली पहुंची, हादसे की चपेट में आ गई। इसमें किसकी मौत हुई और कौन घायल हो, इसको लेकर शिनाख्त की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने कहा कि फोरलेन हाइवे पर ट्रेलर अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ आ गया। उसने छत्तीसग़़ढ़ के नंबर वाली क्रेटा कार के साथ ही, दूसरे ट्रक के चालक को टक्कर मार दी। हादसे में चार कार सवार, एक दुर्घटना करने वाले ट्रेलर के चालक और दूसरे वाहन के चालक की मौत हुई है। तीन की हालत गंभीर है जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घायलों में दो महिलाएं हैं।
--इन-इन मृतकों की हुई पहचान, इन्हें किया गया रेफर :
हादसे में मरने वाले 6 में से चार की शिनाख्त कर दी गई है। मृतकों में दारोगा रवि प्रकाश मिश्रा (क्रेटा कार मालिक) निवासी धवलपुर तहसील के पास, ज़िला बलरामपुर, छत्तीसगढ़, चालक सने कादरी उर्फ सनाउल्लाह पुत्र असलम खलीफा निवासी बोहला जिला बलरामपुर, गुड्डू निवासी बरईपुर, थाना नारायणपुर, ज़िला मिर्जापुर (ड्राइवर ट्रक नंबर MP66 H2033), दया शंकर पाल पुत्र छविनाथ निवासी तरावां, थाना कछवां ज़िला मिर्जापुर, (ट्रक ड्राइवर हाइवा BR45GB1644). मृतक रविशंकर मिश्रा के बेटे दिव्यांश मिश्रा और दो महिलाओं की हालत गंभीर पाते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। समाचार दिए जाने तक दो की शिनाख्त बाकी थी जिसका प्रयास जारी था।