TRENDING TAGS :
Sonbhadra Accident News: अभी-अभी हुआ र्दनाक हादसा, अंबिकापुर-वाराणसी मार्ग पर बस की टक्कर से दो बाइक सवार की मौत,
Sonbhadra Accident News: घटना को लेकर मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। वहीं, कई लोगों की तरफ से हादसे को लेकर खासा रोष भी जताया गया।
Sonbhadra Accident News: बभनी थाना क्षेत्र के बभनी कस्बे में रविवार की शाम हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बभनी के लिए आ रहे दो युवकों को छत्तीसगढ़ से आ रही तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। लहूलुहान हालत में युवकों को बभनी सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे करने वाले बस को कब्जे में लेने के साथ ही, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया। घटना को लेकर मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। वहीं, कई लोगों की तरफ से हादसे को लेकर खासा रोष भी जताया गया।
रेणुकूट से बभनी के लिए लौटते समय आए हादसे की चपेट में
बताते हैं कि बभनी थाना क्षेत्र के चकचपकी निवासी गौरव तिवारी 30 वर्ष पुत्र स्व. राधामोहन तिवारी, गांव के ही प्रेम कुमार पुत्र जयवीर के साथ किसी काम से रेणुकूट की तरफ गया हुआ था। वहां से वह, बभनी बाजार की तरफ आ रहा था। बताते हैं कि जैसे ही दोनों युवक, बभनी मोड़ के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, छत्तसीगढ़ की तरफ से आ रही बस ने, बाइक को टक्कर मार दी। इससे गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर में गहरी चोट लगने के कारण, मौके पर दोनों अचेत हो गए। आस-पास के लोगों ने मामले की जानकारी बभनी पुलिस को दी। जानकारी पाकर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने, दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा, जहां चिकित्सकों ने देखते ही, दोनों को मृत घोषित कर दिया।
वाहनों के बेलगाम रफ्तार पर नहीं लग पा रहा अंकुश
उधर, परिवार वालों को हादसे की खबर मिली तो कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का करूण-कं्रदन वहां मौजूद दूसरे लोगों को गमगीन बनाए रहा। घटना को लेकर मौके पर मौजूद कई लोगों ने गहरा रोष जताते हुए कहा कि वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार आए दिन लोगों की जान ले रही है लेकिन इस पर अंकुश के लिए प्रभावी कदम न उठाए जाने से हादसों का क्रम बना हुआ है। नाराजगी जता रहे लोगों को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया और मामले में कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।