×

Sonbhadra News: मातम में बदली होली की खुशियां, हादसे में चचेरे भाइयों सहित तीन की मौत, दो को ट्रक ने रौंदा, एक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

Sonbhadra News: लोगों से मिलने के लिए जा रहे बाइक सवार दो युवकों की हाईवे पर ट्रक से कुचलकर मौत हो गई...

Kaushlendra Pandey
Published on: 15 March 2025 12:53 PM IST
Sonbhadra Accident News
X

 Sonbhadra Accident News

Sonbhadra News: होली पर्व पर लोगों से मिलने के लिए जा रहे बाइक सवार दो युवकों की हाईवे पर ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वही शवों को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इसी तरह एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पाए जाने सनसनी फैल गई। उसकी मौत कैसे हुई इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

होली मिलने जाते समय ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार तीन युवक

पहली घटना राबटर्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र की है। लोहरा गांव निवासीसंदीप चौहान उर्फ श्याम बाबू चौहान (20) पुत्र दिनेश चौहान, विक्की चौहान 21 पुत्र गुड्डू चौहान और सुजीत चौहान (18) पुत्र प्रकाश चौहान सुकृत इलाके में ही होली मिलन के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही तीनों वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर आए तेज रफ्तार ट्रक उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गई। इस हादसे में चचेरे भाई संदीप चौहान उर्फ श्याम बाबू चौहान और विक्की चौहान की मौके पर मौत हो गई। वहीं सुजीत चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना से गांव में मातम की स्थिति बनी रही।

संदिग्ध हाल में रेलवे ट्रैक पर पाया गया युवक का शव

बताया जा रहा है कि संतोष कुमार मौर्य 40 वर्ष पुत्र बनारसी मौर्या निवासी सलखन नौका टोलाका किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया था। परिवार और आसपास के लोगों ने इसे सामान्य मसला समझा लेकिन शुक्रवार की देर रात उसका शव गांव के पास से गुजरी रेलवे लाइन पर संदिग्ध हाल में पाए जाने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्ज में ले लिया। पंचनामा की कार्रवाई के बाद शनिवार को उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Admin 2

Admin 2

Next Story