×

Sonbhadra News: लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा, चार गिरफ्तार, सर्किट हाउस के पास की गई लूट ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

Sonbhadra News: तीन दिन पूर्व सर्किट हाउस के पास लूट की सूचना पर सक्रिय पुलिस ने गिरोह के बृहस्पतिवार को चार सदस्यों को दबोच लिया । उनके पास से लूटे गए जेवरात, मोबाईल और तमंचे की बरामदगी भी कर ली गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 11 July 2024 5:47 PM IST (Updated on: 20 July 2024 7:26 PM IST)
Robbery gang exposed, four arrested
X

लूटपाट करने वाले गैंग का खुलासा, चार गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: सोनभद्र के राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने हाइवे और पुलिस लाइन की तरफ जाने वाले रास्ते पर तमंचा दिखाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया है। तीन दिन पूर्व सर्किट हाउस के पास लूट की सूचना पर सक्रिय पुलिस ने गिरोह के बृहस्पतिवार को चार सदस्यों को दबोच लिया । उनके पास से लूटे गए जेवरात, मोबाईल और तमंचे की बरामदगी भी कर ली गई है। पूछताछ के बाद, चारों का दोपहर बाद चालान कर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने दोपहर बाद पुलिस लाइन में कामयाबी का खुलासा किया। बताया कि महेश कुमार पुत्र अमृत लाल निवासी महोखर, कोतवाली राबर्ट्सगंज ने तहरीर दी थी कि गत आठ जुलाई 2024 को वह अपनी पत्नी को बाइक से लेकर पुलिस लाइन से सर्किट हाउस की तरफ जा रहा थे। रास्ते में लघुशंका उसने बाइक रोक दी। तभी चार-पांच युवकों ने उन्हें घेर लिया और तमंचा दिखाकर, जान से मारने की धमकी देते हुए, पत्नी की सोने का चेन, मंगलसूत्र, कान का झाल, मोबाइल और 2000 नकदी लूट ली।

तहरीर मिलते ही राबर्ट्सगंज कोतवाली में धारा 308 (5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई। पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह की तरफ से भी मामले के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश देने के साथ ही, पुलिस की टीम गठित की गई।

सोन पंप कैनाल के पास से चारों किए गए गिरफ्तार

मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बृहस्पतिवार को चारों लुटरों को सोन कैनाल पम्प के पास बने वर्कशाप के पास से दबोच लिया गया। उनके कब्जे से एक सोने की चौन, एक मंगलसूत्र, एक सोने की लाकेट, दो मोबाइल, एक तमंचा 315 बोर मय एक कारतूस और 830 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। बरामदगी के आधार पर पहले से पंजीकृत मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 317 (2), 317 (4) और 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गई।

सुनसान जगहों पर लोगों को रोककर करते थे लूटपाट

पकड़े गए ओमप्रकाश पुत्र स्व. चरकू, लाल पुत्र नरेश, मदन पुत्र सोमारु, श्रीराम पुत्र नरायन निवासी घसिया बस्ती रौप, थाना रॉबर्ट्सगंज ने पूछताछ में बताया कि उन लोगों ने लूटपाट के जरिए पैसा कमाने के लिए संगठित गिरोह बना रखा है। राबटर्सगंज परिक्षेत्र के साथ ही आस पास के क्षेत्रों में सुनसान जगहों पर तमंचा दिखाकर, डरा-धमकाकर दंपत्ति, इधर उधर घूमने वाले लडके-लड़कियों से नगदी, सामानों की लूट करते थे।

खुलासे में इन्होंने निभाई भूमिका

लूटपाट गैंग के खुलासे में प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय, चौकी प्रभारी चुर्क कमल नयन दूबे, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, कांस्टेबल अमन यादव, अरुण कुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story