×

Sonbhadra : जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों में खूरेंजी, इलाज के दौरान भी पक्षों में भिड़ंत, पिता-पुत्र पर केस दर्ज कर छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: आमडीह-बहुअरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच खूरेंजी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव में हुई मारपीट के साथ, जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने के दौरान भी पक्षों में भिड़ंत हुई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Jan 2025 8:30 PM IST
Sonbhadra Crime News- two parties fight over land possession
X

 Sonbhadra Crime News- two parties fight over land possession ( Pic- Social- Media)

Sonbhadra News : राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के आमडीह-बहुअरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच खूरेंजी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव में हुई मारपीट के साथ, जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने के दौरान भी पक्षों में भिड़ंत हुई। वहीं, पक्षों में झड़प के दौरान जिला अस्पताल के हाल में मौजूद केबिन का शीशा टूट गया। हंगामे जैसी स्थिति बन गई। जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई तब जाकर लोग शांत हुए। प्रकरण में एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ धारदार हथियार से हमला बोलने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। समाचार दिए जाने तक दूसरे पक्ष की ओर से कोई तहरीर सामने नहीं आई थी।

यह बताया जा रहा मामला

राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के आमडीह गांव निवासी पंकज सिंह की तरफ से राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि वह बहुअरा गांव स्थित जमीन में बुधवार को निर्माण कार्य करवा रहा था। आरोप है कि इस दौरान ज्योति जंग सिंह और उनके पुत्र क्रांति जग सिंह निवासी आमडीह वहां कुछ लोगों के साथ पहुंच गए और काम रोकवा दिया। इसके बाद देर शाम 8 बजे अपने घर पर समझौता के लिए बुलाए । शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी परिवार के ही लोग थे इस लिए वह अपने बडे भाई नीरज सिंह के साथ उनके घर चलाच गया।

आरोप: नहीं हुआ समझौता तो बोल दिया गया हमला

पुलिस को दी गई तहरीर में दावा किया गया है कि देर तक समझौता की वार्ता चली। वह लोग समझौते के लिए राजी नहीं हुए और वहां से उठकर सड़क पर आ गए। आरोप है कि उक्त लोग धारदार हथियार से हमला बोल दिया, जिससे दोनों भाई पंकज और नीरज का सिर फट गया। बीच-बचाव करने आए निधिदी कुमार के साथ भी मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है। उधर, बताया जा रहा है कि मारपीट में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां भी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दावा किया जा रहा है कि वहां भी हाथापाई के साथ ही, हंगामे की स्थिति बन गई।

इन-इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया केस

कुछ लोगों का दावा है कि हाथापाई के दौरान किसी तरह, जिला अस्पताल में इमरजेंसी कक्ष के पहले वाले हाल के केबिन दरवाजे में लगा शीशा फूट गया। तब तक, जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और लोगों को शांत कराते हुए घायलों का इलाज कराया। वहीं, बृहस्पतिवार को पंकज की तहरीर पर दोपहर बाद, एक पक्ष के पिता-पुत्र के खिलाफ धारा 281, 125(ए), 115(2), 352, 351(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी गई है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story