TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: महाकुंभ स्नान के लिए गई थी महिला, जेवरात-नकदी के साथ नाबालिग को लेकर गायब हो गए दो युवक, केस दर्ज
Sonbhadra News: परिवहन महकमे ने दस बड़े बकाएदारों की सूची सार्वजनिक है। खास बात यह है कि बकाएदारों की तस्वीर के साथ यह विवरण सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
Sonbhadra News Today Robertsganj Kotwali Area Case
Sonbhadra News: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक महाल में, एक किशोरी को रहस्यमय परिस्थितियों में जेवरात-नकदी के साथ गायब होने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में, किशोरी को घर पर अकेली होने का फायदा उठाकर उसे जेवरात-नकदी सहित दो युवकों पर गायब करने का आरोप लगाया गया है। कोतवाली पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
लौटी घर तो घर में रखे जेवरात-नकदी और भतीजी मिली गायब:
पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया है कि वह विधवा है। पहली फरवरी को महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गई हुई थी। घर पर उसके बहन की पुत्री और उसके दोनों बेटे मौजूद थे। उसके महाकुंभ स्नान के लिए जाने के बाद बेटे स्कूल पढ़ने के लिए चले गए। आरोप है कि उसी दौरान चार महीने से उनके घर आने-जाने वाला राहुल उर्फ बादल अपने अपने एक दोस्त के साथ पहुंचा और उसकी भतीजी को बहला-फुसलाकर घर में रखे जेवरात, नकदी आदि के साथ लेते गए। घर लौटने के बाद उसे पूरे मामले की जानकारी हुई। पड़ोसियों के जरिए उक्त दोनों युंवकों को घर पर आने की बात भी मालूम हुई। घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी और बक्सा खुला पड़ा था। दावा किया गया है कि घर में पुराने जेवरात के साथ ही, दूसरी बहन की लड़की की शादी के लिए रखे गए जेवर भी गायब थे।
दस बड़े बकाएदारों की सूची की गई सार्वजनिक:
परिवहन महकमे ने दस बड़े बकाएदारों की सूची सार्वजनिक है। खास बात यह है कि बकाएदारों की तस्वीर के साथ यह विवरण सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। पहली बार, परिवहन महकमे की तरफ से किए गए इस तरह के प्रयोग को लेकर जहां खासी चर्चा है। वहीं, एआरटीओ धनवीर यादव के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक संबंधित 10 बकाएदारों पर कुल 26 लाख 63 हजार की धनराशि बकाया है। टॉप टेन की सूची में ज्यादातर बकाएदार ऊर्जांचल के हैं और ट्रांसपोर्ट के कारोबार से जुड़े हुए हैं।