×

Sonbhadra : महाकुंभ गया था परिवार, कमरे में लटकती मिली युवक की लाश, मुख्यालय की घटना, छानबीन में जुटी पुलिस

Sonbhadra News: एक युवक को उसके कमरे में फंदा लटकता पाए जाने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Feb 2025 10:07 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News : राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चंडी तिराहा के पास एक युवक को उसके कमरे में फंदा लटकता पाए जाने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया गया है कि घटना के वक्त युवक घर में अकेला था। परिवार के अन्य सभी सदस्य महाकुंभ गए हुए हैं। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ देर पहले युवक की महाकुंभ गए परिवार के लोगों से बातचीत भी हुई थी। दोपहर बाद हुए इस वाकए की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। युवक ने किन परिस्थितियों में फंदा लगाया, समाचार दिए जाने तक इसकी जानकारी नहीं हो सकी थी। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म था।

बताया जा रहा है कि प्रवीण कुमार 25 वर्ष पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी चंडी तिराहा राबटर्सगंज सोमवार को घर पर अकेला था। उसके माता-पिता सहित परिवार के अन्य लोग महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए हुए थे। बताया जा रहा है कि दोपहर दो बजे के करीब फोन पर उसने परिवार के लोगों से बात भी की थी। बताते हैं कि उस समय तक सब ठीक-ठाक था। दोपहर बाद तीन बजे के करीब उसके चाचा किसी काम से उसके घर में पहुंचे तो देखा कि वह अपने कमरे में फंदे से लटका हुआ था। शोर पर पास-पड़ोस के लोग भी पहुंच गए। तत्काल युवक को फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया। पुलिस का कहना है कि युवक ने ऐसा कदम क्यूं उठाया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।

कबाड़ की दुकान पर छापेमारी से हड़कंप

जिला मुख्यालय के चंडी तिराहे के पास स्थित एक चर्चित कबाड व्यवसायी के यहां सोमवार को हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया। चर्चा है कि बड़ी मात्रा में चोरी का स्क्रैप पकड़ में आया है। कितनी बरामदगी हुई, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी। समाचार दिए जाने तक पुलिस छापेमारी को दौरान मिले स्क्रैप को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई थी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story