×

Sonbhadra News: दो गुटों के बीच मारपीट-फायरिंग में दो घायल, एक को लगी गोली, एक घायल का आरोप-प्रमुख पति के गुर्गों ने बोला था हमला, थी हत्या की साजिश

Sonbhadra News: उरमौरा में हाईवे किनारे स्थित एक होटल के पास पार्टी कर रहे दो पक्षों में बुधवार की देर रात मारपीट- कथित फायरिंग का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 March 2025 11:41 AM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News 

Sonbhadra News : राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा में हाईवे किनारे स्थित एक होटल के पास पार्टी कर रहे दो पक्षों में बुधवार की देर रात मारपीट- कथित फायरिंग का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस पहुंची तो दोनों पक्षों से एक-एक युवक घायल मिले। उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

एक घायल ने स्वयं को गोली लगने का दावा किया है और बभनी प्रमुख के पति राजन सिंह के गुर्गों पर हमला बोलने और माह भर पहले से ही हत्या की साजिश रचे जाने का दावा किया है। पुलिस की तरफ से अभी गोली चलने की पुष्टि नहीं की गई है। प्राथमिक छानबीन में इस वारदात में लगभग दर्जन भर लोगों के नाम सामने आए हैं। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। शेष की तलाशी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई हैं।

पुलिस की प्राथमिक छानबीन में सामने आई है स्थिति

बताया जा रहा है कि पुलिस की प्राथमिक छानबीन में बुधवार की देर रात रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के उरमौरा स्थित सनसाईन होटल के पास दो पक्षों के आपसी विवाद-मारपीट से दो व्यक्तियों के घायल होने की बात सामने आई है। दौरान जो जानकारियां सामने आई हैं, उसके मुताबिक मोहन सिंह कुशवाहा, प्रमोद सिंह रघुबंशी पुत्र हरि सिंह निवासी चकरा थाना राबर्ट्सगंज सहित पांच-छह लोग सनसाइन होटल के सामने आपस में मीट और दारू की पार्टी कर रहे थे । उसी दौरान वेदांत पांडेय निवासी ओइनी थाना राबर्ट्सगंज , अजय पांडेय निवासी गोरारी थाना राबर्ट्सगंज सहित चार पांच लोग पहुंचे, जो प्रमोद वाले ग्रुप से पहले से परिचित थे। वहां खाने-पीने के दौरान प्रमोद रघुवंशी से किसी बात को लेकर विवाद-मारपीट हो गई। पुलिस का दावा है कि इस मारपीट में प्रमोद रघुवंशी और वेदांत पांडेय को गंभीर चोटें आई हैं। वेदांत ने खुद को गोली लगने का भी दावा किया है। हालांकि, डॉक्टरों द्वारा गोली लगने के बारे में कोई स्पष्ट राय नहीं दी गई है। दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर किया गया है।

प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह के गुर्गों ने बोला हमला : वेदांत

जिला अस्पताल में उपचार के लिए ले गए वेदांत ने बभनी प्रमुख के पति राजन सिंह पर बड़ा आरोप लगाया। कहा उनके गुर्गों ने उन पर हमला बोला। दावा किया कि माह भर पहले से ही हत्या की साजिश रची जा रही थी। आरोप लगाया कि राजन सिंह, प्रमोद सिंह और मऊ के रहने वाले मन्नू चौरसिया ने अनिल यादव के साथ मिलकर उसकी हत्या का प्लान बनाया था। शूटर लाने के लिए मऊ जाने की जानकारी मिली थी। इसी क्रम में जानकारी मिली कि वह लोग मोहन कुशवाहा के घर पर बैठे हुए हैं। मिली सूचना पर वहां पहुंचे तो देखा कि वह लोग वहां नहीं थे। प्रमोद को बुलाकर पूछा गया कि ऐसा क्यों कर रहे हैं। इसी पर हाथापाई हो गई और उसे चोट आ गई। आरोप लगाया कि प्रमोद के पक्ष की तरफ से एक राउंड गोली चलाई गई जिससे वह घायल हो गया। पुलिस की तरफ से गोली लगने की या गोली चलने की पुष्टि नहीं की गई है। घायल के दावे में कितनी सच्चाई है यह भी पुलिस की जांच में ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मारपीट में दोनों पक्षों से लगभग दर्जन भर लोगों को चिन्हित किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही शेष की तलाश जारी है।

कुछ लोग हिरासत में, शेष की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई हैं टीमें

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि रात्रि लगभग 9 बजे के आसपास रावटसगंज कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सनसाइन होटल के आसपास दो पक्षों में मारपीट-गोली चली है। सूचना मिलते ही पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर प्रमोद सिंह पुत्र हरि सिंह घायल अवस्था में पाए गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वेदांत पांडेय अजय पांडेय व उनके साथियों द्वारा यह घटना की गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश की तो वेदांत पांडेय घायल अवस्था में मिले। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए बीएचयू वाराणसी भेजा गया। दोनों पक्षों से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story