×

Sonbhadra : रोडवेज बस की टक्कर से ट्रैक्टर सवार की मौत, बस कंडक्टर सहित आठ यात्री घायल, हाइवे पर हुआ हादसे से देर तक रही अफरातफरी

Sonbhadra Accident News: यहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जहां भूसा लदे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। वहीं, घटना में जहां ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, रोडवेज सवार कंडक्टर सहित आठ घायल हो गए।

Kaushlendra Pandey
Published on: 7 Feb 2025 8:16 PM IST
Sonbhadra Accident News
X

Sonbhadra Accident News ( Pic- Social- Media)

Sonbhadra News : राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत के पास अहरौरा पहाड़ी से सटी एरिया में हाइवे पर भीषण हादसा सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जहां भूसा लदे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। वहीं, घटना में जहां ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, रोडवेज सवार कंडक्टर सहित आठ घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर राबटर्सगंज कोतवाली में रोडवेज बस चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 और 106(1) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

पुलिस को दी गई तहरीर में बुल्लु राजभर पुत्र मोतीलाल राजभर निवासी सुकृत-मिठवा की तरफ से बताया गया है कि आशु पटेल पुत्र. संतोष कुमार सिंह निवासी ट्रैक्टर लेकर जंगल के रास्ते भूसा (कुट्टी) लोडकर आ रहे थे। उसी ट्रैक्टर पर उसके भाई भोला राजभर बैठे हुए थे। सुकृत की तरफ आते समय कोटेदार संताचेष के घर के सामने वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर शक्तिनगर की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने पीछे से तेज टक्कर मार दी। इससे ट्रैक्टर मे बैठे भोला राजभर की सड़क पर गिरकर मौत हो गई। वहीं, बताया जा रहा है कि इस हादसे में रोडवेज सवार कंडक्टर सहित आठ घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर जहां देर तक चीख-पुकार की स्थिति बनी रही। वहीं, जानकारी पाकर पहुंची सुकृत पुलिस ने सभी घायलांे को नजदीकी अस्पताल पहंुंचाया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

हादसे में घायल

इस हादसे में बस कंडक्टर मनीष सिंह पुत्र बैजनाथ सिंह, यात्री रामकुमार पुत्र जूझन, धर्मेंद्र पुत्र जुझावन, अजय प्रसाद पुत्र पंछी यादव निवासी पाटी थाना पिपरी, जावेद खान पुत्र अली अहमद निवासी बांसडीह, बलिया, आदित्य कुमार पुत्र सच्चिदानंद नि गगहा, गोरखपुर सहित आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर आवागमन भी कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और रोडवेज को सड़क से हटवाकर किनारे करवाया, तब जाकर आवागमन सुचारू हुआ।

पिपरी में फिल्मी अंदाज में सामने आया हादसा, बाल-बाल बची युवती

दूसरी घटना पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट बाजार में नेशनल हाइवे पर हुई। यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी को तेजी से टक्कर मार दी। इससे फिल्मी स्टंट की भांति स्कूटी कई फीट उपर उछल गई। संयोग ही था कि इस हादसे में युवती बाल-बाल बच गई। इसको लेकर सीसी टीवी फुटेज खासा वायरल होता रहा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story