×

Sonbhadra News : राबर्ट्सगंज पुलिस, संपत्ति के लिए किया गया था दम्पति का कत्ल, ननद-भौजाई ने रची थी साजिश, दोनों गिरफ्तार

Sonbhadra News: अबूझ हाल में पहाड़ी के पास स्थित गड्ढे में मिली दंपति की लाश मामले में, वारदात से जुडे़ तथ्यों की जानकारी भी पुलिस को तब हुई, जब शिनाख्त के बाद, मृतकों के भतीजे की तरफ से तहरीर पुलिस को सौंप गई

Kaushlendra Pandey
Published on: 26 March 2025 7:43 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Image From Social Media)

Sonbhadra News : पुरानी कहावत है कि न सौ गोती न एक पड़ोसी.. यानी एक पड़ोसी सौ कुटुंबियों के बराबर होता है लेकिन राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चेरूई पुलिस चौकी क्षेत्र में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पड़ोसी की इस कहावत का तात्पर्य ही पलट कर रख दिया है। महज संपत्ति की लालच में पड़ोस में रहने वाली महिला ने न केवल, बुजुर्ग दंपती के इकलौते पुत्र को बहाने से अगवा किया बल्कि बेटे की तलाश में मदद के नाम पर घर से कई किमी दूर लाकर, अपनी भाभी के साथ मिलकर धोखे से हत्या कर दी।

अबूझ हाल में पहाड़ी के पास स्थित गड्ढे में मिली दंपति की लाश मामले में, वारदात से जुडे़ तथ्यों की जानकारी भी पुलिस को तब हुई, जब शिनाख्त के बाद, मृतकों के भतीजे की तरफ से तहरीर पुलिस को सौंपी गई। फिलहाल ननद-भौजाई दोनों को गिरफ्तार कर धारा-103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (2023) के तहत चालान कर दिया गया है।

जानिए पूरा मामला, किस तरह से विश्वास के जाल में फंस गए दंपति

बताया जा रहा है कि नारायण निवासी कोलना थाना अदलहाट जनपद मिर्जापुर को एक पुत्र था। वह और उसकी पत्नी दोनों की खासी उम्र हो गई थी। उनकी हालत को देखते हुए, पड़ोस में रहने वाली मीना देवी पत्नी मिट्ठू ने अपनी भाभी रेखा पत्नी राकेश निवासी कटौली थाना दुद्धी ने मिलकर पहले एकलौते पुत्र के अपहरण, इसके बाद दंपति की हत्या की बडी साजिश रची। साजिश को अंजाम देने के लिए मीना ने सबसे पहले दंपति के इकलौते पुत्र को बहाने से दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कटौली स्थित मायके भेज दिया। यहां, बेटे के अचानक लापता होने, उसके बारे में सुराग न मिलने पर माता-पिता परेशान हो उठे। इसका फायदा उठाकर, मीना बच्चे के बारे में पता लगाने के नाम, चेरूई पुलिस चौकी क्षेत्र के मकरीबारी स्थित एक ओझा-सोखा से मिलवाने के लिए ले आई। यहां आने पर दंपती को पता चला कि जिस ओझा के यहां ले जाया गया, उसकी तो पूर्व में मौत हो चुकी है।

- घर वापस लौटते समय पहाड़ी से दे दिया धक्का

ओझा के न मिलने के बाद दंपति घर के लिए वापस होने लगा। आरोप है कि मीना और उसकी भाभी रेखा बहाने से उन्हें, मकरीबारी के बलिया टोला स्थित पहाड़ी पर ले गईं। वहां ऊंचाई से उन्हें गहरे गड्ढे में धक्का दे दिया। इससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस को मामले की जानकारी तब हुई, जब रविवार की सुबह यानी 23 मार्च को किसी की नजर पहाड़ी के पास वाले गड्ढे की तरफ गई। देखा कि एक बुजुर्ग पुरूष और एक बुजुर्ग महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटनास्थल, मुख्यालय से काफी दूर और पहाड़ी अंचल में होने के कारण दोहरे हत्याकांड का यह प्रकरण सुर्खियां नहीं बटोर पाया। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को किसी तरह, मृतक के परिजनों से संपर्क साधने में कामयाबी मिली।

- चंदौली से आए भतीजे ने की शिनाख्त, तब पुलिस की जांच बढ़ी आगेः

चंदौली जिले के अलीनगर इलाके के नियमताबाद में रह रहे भतीजे रामाश्रय ने 24 मार्च को जिला अस्पताल पहुंचकर शव की शिनाख्त की। 25 मार्च यानी मंगलवार की शाम, घटना से जुड़े जरूरी तथ्यों से अवगत कराते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने हत्यारोपी ननद-भौजाई को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया गया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story