×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड के आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, मुख्यालय पर हुई थी वारदात

Sonbhadra News: बताते चलें कि 10 अगस्त की अलसुबह बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी धर्मेंद्र कुमार सिंह और उसकी पत्नी की उन्हीं के घर में चाकुओं से गोंदकर हत्या कर दी गई थी। जाते वक्त हत्यारे सीसीटीवी की डीवीआर भी उठा ले गए थे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 2 Dec 2024 8:48 PM IST (Updated on: 2 Dec 2024 9:35 PM IST)
Gangster accused of heartbreaking double murder, was sentenced to headquarters
X

दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड के आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, मुख्यालय पर हुई थी वारदात: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय पर दुस्साहसिक तरीके से, बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी और उसकी पत्नी की हत्या के आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय की तहरीर पर मुख्य आरोपी कुंदन और उसके दोनों साथियों पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रकरण को लेकर पुलिस छानबीन-कार्रवाई में जुटी हुई है।

प्रभारी निरीक्षक की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि घटना के मुख्य आरोपी कुंदन सिंह उर्फ विशाल पुत्र रविंद्र उर्फ बबुंदर सिंह निवासी बभनगवां थाना पन्नूगंज, नागेंद्र सिंह पटेल पुत्र फूल सिंह निवासी गिरिया थाना रामपुर बरकोनिया, लवकुश पुत्र रामनरायन निवासी नौडिहा थाना पन्नूगंज शातिर प्रवृति के अपराधी है जो हत्या लूट जैसे जघन्य अपराध कारित करते हैं। उनका एक सुसंगठित गिरोह है जिसका गैंग लीडर कुंदन सिंह उर्फ विशाल है।

10 अगस्त को हुई थी दोहरी हत्या की वारदात

बताते चलें कि 10 अगस्त की अलसुबह बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी धर्मेंद्र कुमार सिंह और उसकी पत्नी की उन्हीं के घर में चाकुओं से गोंदकर हत्या कर दी गई थी। जाते वक्त हत्यारे सीसीटीवी की डीवीआर भी उठा ले गए थे। कमरे में रखी नकदी, कैश, आभूषण, लाइसेंसी रिवाल्वर, कारतूस को भी लूट कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया था। कई दिन तक यह प्रकरण सुर्खियों में रहा था। मामले के खुलासे के लिए पुलिस को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी थी।

दूसरों को दिए गए रुपये को हड़पने के लिए की गई थी व्यवसायी दंपति की हत्या

कड़ी मशक्कत के बाद जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया तब पता चला था रिश्ते में भतीजे लगने वाले कुंदन ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अपने मौसा-मौसी की हत्या की थी। हत्या के पीछे ब्याज पर दूसरों को दिए गए लाखों रुपए हड़पने और घर में रखे नकदी-जेवर को हासिल करना था। कुंदन ही ब्याज पर दिए गए रुपयों को वसूल कर लाने का काम करता था। अपने नाम पर भी उसने अच्छी खासी रकम ले रखी थी। वह इसे भी वापस नहीं करना चाह रहा था।

हत्या के मामले में भेजा जा चुका है आरोप पत्र, अब गैंगस्टर की कार्रवाई

मामले में गत आठ नवंबर को धारा 103 (1), 3(5), 309 (6), 332(क), 317(2), 61(2)क आईपीसी, 3/4/25 आयुध अधिनियम के तहत चार्जशीट भेजी जा चुकी है।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story