×

Sonbhadra: अयोध्या में लगेगा सोनभद्र के साधु-संतों का जमावड़ा, संतों ने दी सहभागिता की सहमति

Sonbhadra News: सोनभद्र के भिखारी बाबा के अगुवाई में 17 जनवरी को मणिराम छावनी के प्रांगण में नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ-रामकथा का आयोजन कराया जाएगा। 25 जनवरी को सोनभद्र के 11 आदिवासी कन्याओं की शादी के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति कराई जाएगी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 7 Jan 2024 6:27 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News (Pic:Newstrack) 

Sonbhadra News: 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की कड़ी में, 17 जनवरी से ही सोनभद्र के साधु संतों का जमावड़ा अयोध्या में होना शुरू हो जाएगा। सोनभद्र के भिखारी बाबा के अगुवाई में 17 जनवरी को मणिराम छावनी के प्रांगण में नौ दिवसीय विराट रुद्र महायज्ञ-रामकथा का आयोजन कराया जाएगा। 25 जनवरी को सोनभद्र के 11 आदिवासी कन्याओं की शादी के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति कराई जाएगी। यज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं को अयोध्या मणिराम छावनी के महंत नृत्यगोपालदास महाराज, अयोध्या के महंत कमल नयन दास महाराज, जगतगुरु राघवाचार्य महाराज, महामंडलेश्वर हरिहरानंद महाराज अमरकंटक, महंत बलवीर गिरी जी महाराज प्रयागराज सहित कई प्रमुख साधु-संतों का सान्निध्य प्राप्त होगा।

मणिराम छावनी में होगा विराट रूद्र महायज्ञ

कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी राज ने बताया कि मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत नृत्यगोपाल दास महाराज और महंत कमल नयन दास महाराज के आशीर्वाद और प्रेरणा से नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ, रामकथा एवं 11 आदिवासी गरीब कन्याओं का विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए गत 15 दिसंबर 2023 को मणिराम छावनी (रामजन्मभूमि अयोध्या) में धर्मध्वज स्थापित कर दिया गया है। बताया कि 17 जनवरी को कलश यात्रा मणिराम छावनी से चलकर हनुमानगढ़ नगर होते हुए सरजू नदी पहुंचेगी। 21 कलश में जल भरकर कन्या और महिलाएं यज्ञ मंडप लाएंगी। जहां कलश स्थापना और अग्नि प्रवेश के साथ विराट रूद्र महायज्ञ शुरू होगा।

आयोजन में इनकी भी दिखेगी भागीदारी

आचार्यगण राधेकृष्ण तिवारी, गोपाल धर, ओमधर त्रिवेदी, रेवती तिवारी, राजेश कुमार पाठक यज्ञ से जुड़े कार्यक्रमों को संपन्न कराएंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए वहीं जड़ी बूटियों से बनी हवन सामग्री की आहुति दी जाएगी। प्रतिदिन कथा व्यास ललित महाराज और लीलानंद महाराज रामकथा का रसपान कराएंगे। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन विशाल भंडारा भी चलेगा, ताकि श्रद्धालु कथा श्रवण के साथ ही प्रसाद भी ग्रहण कर सकें। 11 आदिवासी गरीब कन्याओं की शादी पूर्णाहुति के दिन 25 जनवरी को कराई जाएगी।

इस दौरान अयोध्या के अलावा हरिद्वार, उज्जैन, वाराणसी, प्रयागराज और सोनभद्र के संतों की मौजूदगी देखने को मिलेगी। संत रामनिवास शुक्ल, आचार्य रेवती तिवारी, संरक्षक डाक्टर परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव पुष्कर, संरक्षक राजेश कुमार पाठक, सालिक राम साहू, संरक्षिका सुशीला पाठक, महामंत्री चिंता मौर्य , संरक्षिका विमला देवी, अध्यक्ष किरन मोदनवाल, साध्वी कृष्णावती, संगीता, पवन गुप्ता, दीनदयाल केसरी, अजय कुमार सिंह, परमानंद महाराज आदि आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

पीएम-सीएम सहित कई मंत्रियों को भेजा गया न्यौता

आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्रियों को न्यौता भेजा गया है। भिखारी बाबा ने बताया कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह साहित्य कई मंत्रियों को यज्ञ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। अयोध्या रामजन्मभूमि पर नव निर्मित भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला विराजमान हो रहे हैं। इसको देखते हुए यह माना जा रहा है कि यज्ञ में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के साथ अधिकांश मंत्रियों की मौजूदगी देखने को मिल सकती है।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story