×

Sonbhadra News: संचारी रोग नियंत्रण अभियान के लिए बनाई गई रणनीति

Sonbhadra News: मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 March 2024 8:03 PM IST
मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने की बैठक।
X

मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने की बैठक। (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। निर्देशित किया कि 01 से 30 अप्रैल 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 10 से 30 अप्रैल 2024 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय की बैठक सभी विभाग अविलंब करते हुए, संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के लिए समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित कर लें।


साप्ताहिक बंदी के दौरान सुनिश्चित करें फागिंग-सैनिटाइजेशन कार्य

मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों के रोकथान के लिए युद्धस्तर पर अभियान आगे बढ़ाने का निर्देश देते हुए कहा कि साप्ताहिक बंदी के दौरान स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम-नियंत्रण के संबंध में करें कार्रवाईः सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों से संचारी रोगों के नियंत्रण और रोकथाम के संबंध में किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायतीराज, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन तथा अन्य सभी सबंधित विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण के संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए।

इनकी रही मौजूदगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, एसीएमओ डॉ. आरजी यादव, जिला मलेरिया अधिकारी डीएन श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story