×

Sonbhadra News: धान खरीद की गड़बड़ी पर आवाज उठाने की बजाय थमाने लगे नोटिस, भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष पर वसूली-धमकी का आरोप, केस दर्ज

Sonbhadra News: किसानों को कथित गड़बड़ी को लेकर एक संस्था के नाम से नोटिस थमाने, उनसे आर्थिक लाभ लेने के कथित प्रयास को लेकर लगाए गए आरोपों ने मामले को अचानक से एक नया मोड़ दे दिया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 Dec 2024 8:49 PM IST
Paddy procurement malfunction, recovery-threat allegations against Bhakiyu state vice president, Case Registered
X

 धान खरीद की गड़बड़ी, भाकियू प्रदेश उपाध्यक्ष पर वसूली-धमकी का आरोप, केस दर्ज: Photo- Social Media

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में धान खरीद में बरती गई गड़बड़ियों को लेकर आवाज उठाने की बजाय, कथित गड़बड़ी से जुड़े कथित किसानों को नोटिस थमाना भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के प्रदेश उपाध्यक्ष को महंगा पड़ा है। अनधिकृत तरीके से एक संस्था के नाम से जारी की गई नोटिस, नोटिस का जवाब न दिए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की दी गई चेतावनी के क्रम में, एक किसान की तहरीर पर घोरावल पुलिस ने जहां धारा 308(2), 336(3) और 340(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Sonbhadra: किसान द्वारा दी गई तहरीर जिस पर दर्ज किया गया केस

वहीं, तीन किसानों की तरफ से नोटिस के आड़ में आर्थिक शोषण किए जाने के लगाए गए आरोप पर, जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने भी क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को पत्र जारी कर जांच आख्या तलब की है।

बताते चलें कि घोरावल क्षेत्र में कई क्रय केंद्रों पर वर्ष 2023-24 में धान खरीद में बड़ी गड़बड़ी बरतने का कथित मामला गरमाया हुआ है। दूसरे किसान की खतौनी लगाकर और उससे मिलते- जुलते नाम वाले व्यक्ति/कथित किसान का आधार कार्ड लगाकर खान की खरीद को लेकर जहां कई संदिग्ध मामले चर्चा में बने हुए हैं। वहीं, बिहार के मिल से सस्ते दर पर चावल लेकर, यूपी में सरकारी खरीद दिखाकर चावलों की पूर्ति का कथित मामला भी खासा सुर्खियों में बना हुआ है। इस कथित प्रकरण को लेकर भारतीय खाद्य निगम और एडीएम के स्तर से जांच के भी निर्देश जारी हैं। अभी इस प्रकरण की जांच लंबित पड़ी हुई है। इस बीच किसानों को कथित गड़बड़ी को लेकर एक संस्था के नाम से नोटिस थमाने, उनसे आर्थिक लाभ लेने के कथित प्रयास को लेकर लगाए गए आरोपों ने मामले को अचानक से एक नया मोड़ दे दिया है।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी की तरफ से जारी किया गया पत्र

जानिए क्या है नोटिस का माजरा और किस तरह के लगाए गए हैं आरोप

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के देवरीकाठ गांव के रहने रामफल ने पुलिस अधीक्षक को गत 11 दिसंबर को शिकायती पत्र सौंप कर आरोप लगाया है कि पिछले महीने 22 नवंबर की दोपहर 2 बजे देवेंद्र सिंह पुत्र राजमुनी सिंह, घोरावल हमारे घर पर आए और शिकायत के साथ संलग्न संलग्न नोटिस थमाई। अपना मोबाइल नंबर दिया। बोले कहीं परेशान होने की आवश्यकता नहीं। आप हमसे संपर्क करिएगा जो पैसा लगेगा आपको देना होगा नहीं तो 15 दिन के बाद आपको जेल जाना ही जाना है। यह धमकी देते हुए चले गए। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी अशोक कुमार मीणा ने घोरावल पुलिस को मामला दर्ज कर कार्रवाई का निर्देश दिया जिसके क्रम में बृहस्पतिवार की शाम उपरोक्त एफआईआर दर्ज की गई।

Sonbhadra: खान खरीद में कथित गड़बड़ी का वह प्रकरण जिसको लेकर गरमाया है मामला.

जिला खाद्य विपणन अधिकारी के पास पहुंची तीन किसानों की शिकायत

उधर जिला खाद्य विपणन अधिकारी अमित कुमार चौधरी ने दीपक वशिष्ठ (क्षेत्रीय विपणन अधिकारी) को पत्र जारी कर हंसराज पुत्र सोभू, रामकेश पुत्र रामपति निवासी देवरी काठ, छोटे लाल पुत्र लाल जी निवासी देवरी काठ तहसील घोरावल द्वारा दिए गये पत्रों का संदर्भ ग्रहण करने के लिए कहा है ।

Sonbhadra: किसानों को कथित संस्था की तरफ से जारी की गई नोटिस.

निर्गत पत्र में कहा गया है कि उपरोक्त सभी ने देवेन्द्र सिंह मावी द्वारा धान खरीद 2023-24 में उक्त किसानों को जेल भेजने की धमकी देते हुए लगातार आर्थिक शोषण किए जाने की शिकायत की गई है। अवगत कराया गया है कि श्री मावी द्वारा, सक्रिय सदस्य एंटी करप्सन ब्युरो ऑफ इण्डिया कुमुद के पत्र दिनांक 24 नवंबर 2024 का हवाला देते हुए, मानसिक उत्पीड़न करते हुए लगातार प्रकरण को अपने हित में साधने का प्रयास किया जा रहा है। निर्देशित किया जाता है कि उक्त प्रकरण में सम्यक जॉंचोपरांत, समुचित आख्या जिला खाद्य विपणन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करें।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story