×

Sonbhadra : विद्यालयों का औचक निरीक्षण पहुंचे एसडीएम रह गए दंग, कहीं लटकता मिला ताला तो कहीं शिक्षक मिले नदारद, कार्रवाई के निर्देश

Sonbhadra News: शुक्रवार को एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं ताला लटकता मिला तो कहीं शिक्षक नदारद पाए गए। इंजानी में कापी-किताबों का रखरखाव काफी खराब मिला।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 Nov 2024 8:43 PM IST
Sonbhadra News (Pic- News Track)
X

Sonbhadra News (Pic- News Track)

Sonbhadra :म्योरपुर ब्लाक में म्योरपुर-बीजपुर रोड स्थित बेसिक परिषदीय विद्यालयांें का शुक्रवार को एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं ताला लटकता मिला तो कहीं शिक्षक नदारद पाए गए। इंजानी में कापी-किताबों का रखरखाव काफी खराब मिला। एक विद्यालय में दरी बिछाकर पठन-पाठन पाता गया। इसको लेकर जहां एसडीएम ने गहरी नाराजगी जताई। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी। वहीं, बीएसए और एबीएसए को संबंधित प्रधानाध्यापक-शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया।


कई शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका कई दिन से पड़ी मिली खाली

एसडीएम दुद्धी निखिल यादव ने शुक्रवार को आश्रम मोड के पास से बीजपुर के लिए गए रास्ते पर स्थित आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक-उच्च प्राथमिक-कंपोजिट विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय नेमना जहां बंद पाया गया। वहीं, इंजानी, नवाटोला नधिरा, धरतीडाड़ सहित अन्य विद्यालयों में शिक्षक नदारद पाए गए। एक विद्यालय के शिक्षक को किसी कार्यक्रम में जाने की जानकारी मिली। शेष जगहों पर बगैर किसी सूचना के प्रधानाध्यापक-शिक्षक नदारद तो मिले ही, कई शिक्षक ऐसे भी पाए गए जिनका कई दिनों तक उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर ही नहीं हुआ था।


कहीं फर्श पर बिखरी मिले किताबें, कहीं दरी पर बैठे मिले बच्चे

कंपोजिट विद्यालय में फर्श पर फेंके हाल में बिखरी पड़ी किताबों का नजारा एसडीएम को भौंचक कर देने वाला रहा। इसके बारे मे जानकारी चाहने पर किसी बिहारीलाल नामक शिक्षक/प्रधानाध्यापक द्वारा किताबों के रख-रखाव की जिम्मेदारी संभालने की जानकारी दी गई लेकिन शिक्षण कार्य के समय में बिहारीलाल हैं कहां, इसका कोई जवाब नहीं मिल सका। इसी तरह एक विद्यालय में दरी पर बेतरतीब तरीके से बैठाए गए बच्चों का दृश्य भी दंग कर देने वाला रहा।


मामले में कड़ी कार्रवाई के दिए गए हैं निर्देश: एसडीएम

एसडीएम निखिल यादव ने बताया कि मामले में बीएसए और एबीएसए को कड़ी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। इंजानी में कापी-किताबों के खराब रखरखाव को लेकर प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। नदारद मिलने शेष शिक्षकों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लेने के लिए निर्देशित किया गया है। कहा कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। आगे भी औचक चेकिंग अभियान जारी रहेगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story