×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: यूपी में बनवाई पावर ऑफ अटार्नी के जरिए बिहार में बेच दी भाई की संपत्ति, फर्जी हस्ताक्षर-फर्जी दस्तावेज का आरोप, सभासद गिरफ्तार

Sonbhadra News: भाई के फर्जी हस्ताक्षर के जरिए यूपी में पावर ऑफ अटार्नी तैयार करने और बिहार जाकर, भाई के हक की संपत्ति बेचने के मामले में अनपरा नगर पंचायत के एक सभासद को गिरफ्तार किया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 30 Nov 2024 8:14 PM IST
Property sold in Bihar through power of attorney made in UP
X

यूपी में बनवाई पावर ऑफ अटार्नी के जरिए बिहार में बेच दी भाई की संपत्ति: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: भाई के फर्जी हस्ताक्षर के जरिए यूपी में पावर ऑफ अटार्नी तैयार करने और बिहार जाकर, भाई के हक की संपत्ति बेचने के मामले में अनपरा नगर पंचायत के एक सभासद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी अनपरा स्थित नुरिया मोहल्ला के पास से की गई। राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी का न्यायालय के लिए चालान कर दिया।

यह था मामला, जिसको लेकर पुलिस ने लिया एक्शन

नूरुल आरफीन पुत्र स्व० हाजी अब्दुल हमीद निवासी अनपरा नूरिया मोहल्ला थाना अनपरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसका पुश्तैनी मकान और जमीन बिहार में भी है। माता पिता के देहांत के बाद उसके सगे भाई जैनुल आबेदीन ने एक फर्जी पावर आफ अटार्नी बनवाया और उसका इस्तेमाल करते हुए बिहार की संपत्ति बेच दी।

दावा: विदेश में रहने के दौरान बनवाई पावर आफ अटार्नी

जिस वक्त राबटर्सगंज में पावर आफ अटार्नी को निष्पादित किया गया। उस समय पीड़ित विदेश में था। आरोप है कि फर्जी हस्ताक्षर और फर्जी दस्तावेज संपत्ति बेचने का अपराध किया गया। प्रकरण में पुलिस की तरफ से आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत गत अगस्त माह में मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान पाए गए साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को गिरफ्तारी की गई। उधर, सभासद की गिरफ्तारी को लेकर अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र में खासी गहमागहमी बनी रही।

पूछताछ के बाद आरोपी का किया गया चालान: पुलिस

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक प्रकरण में जैनुल आब्दिन पुत्र स्व0 हाजी अब्दुल हमिद निवासी अनपरा नुरिया मोहल्ला थाना अनपरा की गिरफ्तारी की गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ के बाद आरोपी का न्यायालय के लिए चालान किया जा चुका है। गिरफ्तारी एसआई राम अवध यादव की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने की।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story