×

Sonbhadra News: जिप्सम की आड़ में गांजा तस्करी का सनसनीखेज खुलासा, पकड़े गये चार तस्कर

Sonbhadra News:गांजा तस्करी के एक के बाद सामने आते हाइटेक तरीकों ने जहां पुलिस को हैरान कर दिया है। वहीं एसटीएफ की एक के बाद एक छापेमारी ने हड़कंप मचा दिया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 Feb 2024 5:33 PM IST
sonbhadra news
X

जिप्सम की आड़ में गांजा तस्करी का सनसनीखेज खुलासा (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: गांजा तस्करी के एक के बाद सामने आते हाइटेक तरीकों ने जहां पुलिस को हैरान कर दिया है। वहीं एसटीएफ की एक के बाद एक छापेमारी ने, फसलों के पोषक तत्व के रूप में इस्तेमाल होने वाले ’जिप्सम’ की आड़ में गांजा तस्करी का सनसनीखेज खुलासा कर हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल मामले में पकड़े गए चार अंतरप्रांतीय तस्करों का चालान करने के साथ ही, जिप्सम की आड़ में गांजा तस्करी करने वाले पूरे गैग को तलाशने में पुलिस और एसटीएफ की टीम जुटी हुई है।

मिर्जापुर से हो रही थी गांजा तस्करी की ’सुप्रीम’ डील

एसटीएफ और पुलिस टीम की संयुक्त बरामदगी और पकड़े गए रविकर दूबे पुत्र अजीत कुमार दूबे निवासी रेही थाना लालगंज, मिर्जापुर, रामगोपाल पांडेय बबलू पुत्र राजाराम पांडेय निवासी बंगलिया थाना मांडा, प्रयागराज, सहजान अली पुत्र मुनव्वर अली निवासी देवरी कला थाना मड़िहान, मिर्जापुर, अलबाज खान पुत्र तजम्मुल खान निवासी पठान पट्टी, थाना हरसिद्दी, मोतीहारी, बिहार ने बताया कि गिरोह का सरगना मिर्जापुर निवासी अशोक जायसवाल उर्फ गोलू है। जिस ट्रक पर लदे जिप्सम में छिपाकर 55 लाख का गाजां लाया जा रहा था, वह मिर्जापुर निवासी प्रशांत सिंह की है। जिप्सम की डिलेवरी लालगंज, मिर्जापुर में दिखाई गई थी।

अशोक का है उड़ीसा से सीधा कनेक्शन

पुलिस को आरोपियों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पकड़े गए ट्रक से जब कोई सामान उड़ीसा भेजा जाता है तो वापसी में भी उस पर कोई न कोई सामान लोड कर वापस लाना होता है। जब ट्रक उड़ीसा जाता है, तब अशोक, उड़ीसा निवासी व्यक्ति संपर्क कर सामान की आड़ में गांजा भी लोड करा लिया जाता है। माल सुरक्षित मिर्जापुर पहुंच जाने पर, चालक शहजान को प्रति चक्कर 25 हजार दिए जाते हैं।

लग्जरी वाहनों के जरिए भी पूर्वांचल में लाई जा रही गांजे की खेप

इस बरामदगी के एक दिन पूर्व एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम की तरफ से लग्जरी वाहनों (बीएमडब्ल्यू, बलेनो और सेल्टास) के जरिए गांजा तस्करी का सनसनीखेज खुलासा किया गया था। वाहनों के नंबर भी फर्जी पाए गए थे। तीन वाहनों से लगभग तीन कुंतल ( अनुमानित कीमत 30 लाख) गांजा भी बरामद किया गया था। पकड़े गए मो. नौशाद, मो. इरशाद पुत्रगण मो. रिजवान अंसारी उर्फ मो. वकील निवासी हाउस नं बर 105 रोड नंबर 15ए बारा कालोनी आजाद नगर मानगो, रवि बास्के पुत्र स्व. कांदरा बास्के निवासी हलुदबनी थाना पाटम्दा जिला पूर्वी सिंहभूमि, जमशेदपुर, झारखंड ने पूछताछ में पुलिस को जानकारी दी थी कि लग्जरी वाहनों से लाया जा रहा गांजा पूर्वांचल के जनपदों को थोड़ा-थोड़ा कर खपाया जा रहा है। अब पुलिस पूरे रैकेट को खंगालने में जुटी हुई है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story