TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: बिरसा मुंडा बनवासी विद्यापीठ के केंद्र प्रमुख पर गंभीर आरोप, एफआईआर के आदेश, केंद्र प्रमुख ने कहा-सियासी षडयंत्र
Sonbhadra News: केंद्र प्रमुख की ओर से आरोपों को गलत बताते हुए राजनीतिक षडयंत्र के तहत झूठे आरोप लगाए जाने का दावा किया जा रहा है।
Sonbhadra News: बिरसा मुंडा बनवासी विद्यापीठ सेवा कुंज आश्रम कारीडांड़ चपकी के केद्र प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आश्रम स्थित छात्रावास में रहकर पढ़ने वाले छात्र. की मां की तरफ से न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र और लगाए गए गंभीर आरोपों को दृष्टिगत रखते हुए थानाध्यक्ष बभनी को मामला दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए गए हैं। वहीं, केंद्र प्रमुख की ओर से आरोपों को गलत बताते हुए राजनीतिक षडयंत्र के तहत झूठे आरोप लगाए जाने का दावा किया जा रहा है।
प्रकरण को लेकर गत सोमवार को अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अमित बीर सिंह की अदालत ने मामले की सुनवाई की। पीड़ित पक्ष की तरफ से 173(4) बीएनएसएस के तहत दिए गए प्रार्थना पत्र के जरिए आरोप लगाया गया कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक 12 वर्षीय छात्र बिरसा मुंडा बनवासी विद्यापीठ सेवाकुंज आश्रम कारीडांड़ चपकी में कक्षा 7 की पढ़ाई कर रहा था।
आरोप है कि पांच जनवरी 2025 की दोपहर एक बजे, विद्यालय केंद्र प्रमुख की तरफ से बच्चे को बुलाया गया और उसके साथ आपत्तिनजक हरकत की गई। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप लगाया गया है कि, छात्र ने फोन कर परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दी। पहुंचे परिवार वाले पीड़ित छात्र को घर ले आए। स्थानीय पुलिस के साथ ही मामले की जानकारी दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड़ को दी।
दुद्धी विधायक की सिफारिश पर भी नहीं दिया गया ध्यान
आरोप है कि प्रकरण में कार्रवाई के लिए दुद्धी विधायक की तरफ से भी लिखा गया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। तब अधिवक्ता विकास शाक्य के जरिए न्यायालय में दरख्वास्त लगाई। प्रकरण की सुनवाई के दौरान सामने आए तथ्यों, अधिवक्ता की तरफ से पेश की गई दलीलों और थाने से इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज न होने की भेजी गई आख्या को दृष्टिगत रखते हुए, न्यायालय ने थानाध्यक्ष बभनी को सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विधि अनुरूप विवेचना किए जाने का आदेश दिया।
केंद्र प्रमुख ने कहा कि सियासी षडयंत्र के तहत लगाए गए आरोपः
उधर, प्रकरण में आरोपी बनाए गए केंद्र प्रमुख का कहना है कि सारे आरोप झूठे हैं। राजनीति के प्रेरित होकर एक षडयंत्र के तहत, आरोप लगाए गए हैं। दावा किया कि जांच में सच्चाई खुद ब खुद सामने आ जाएगी।