×

Sonbhadra News: ओबरा लायंस बना टी-20 का बादशाह, मुगलसराय रेलवे को दी बड़े अंतर से पटखनी

Sonbhadra News: मुगलसराय रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन बल्लेबाजों के अनुकूल माने जाने वाली पिच पर ओबरा लायंस की धारदार गेंदबाजी के चलते पूरी टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर महज 167 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 7 Jan 2025 8:23 PM IST
Sonbhadra News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )
X

Sonbhadra News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Sonbhadra News: ओबरा में खेली जा रही सातवीं मास्टर ब्लास्टर टी 20 कप प्रतियोगिता ओबरा लायंस के नाम रही। अंबेडकर स्टेडियम में मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले में ओबरा लायंस ने मुगलसराय रेलवे को आठ विकेट से हराकर, विजेता कप पर कब्जा जमा लिया। वहीं, फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ओबरा के रोशन चौहान को मैन ऑफ द मैच और सिद्धांत रघुवंशी को मैन ऑफ़ द सीरीज़ के खिताब से नवाजा गया।

धारदार गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आए मुगलसराय के बल्लेबाज:

मुगलसराय रेलवे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन बल्लेबाजों के अनुकूल माने जाने वाली पिच पर ओबरा लायंस की धारदार गेंदबाजी के चलते पूरी टीम 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर महज 167 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। अभिषेक वत्स और नवनीत झा ने 44-44 रन जोड़े। ओबरा के मारकंडे चौरसिया ने 4 ओवर में 27 रन देकर दो, रोशन चौहान ने तीन ओवर में 27 रन देकर दो खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखाई।

दो ओवर शेष रहते ओबरा लायंस ने हासिल कर लिया लक्ष्य:

जबाबी पारी खेलने उतरी ओबरा की टीम ने दो ओवर चार गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रोशन चौहान ने 69 और सिद्धांत रघुवंशी ने 63 रन बनाए। मुगलसराय रेलवे के अरमान आलम ने चार ओवर में 26 रन देकर दोनों ओपनिंग बैट्समैनों को चलता किया तब तक ओबरा का एक मजबूत रन स्कोर खड़ा हो चुका था। बाकी के बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर चैपिंयन ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। निर्णायक की भूमिका रोशन सिंह और इं प्रवीण सिंह ने निभाई।

राज्य मंत्री ने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत:

बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने विजेता-उपजेता टीमों को पुरस्कृत किया। वहीं, समाजसेवी रमेश सिंह,विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल, अनिल यादव ने खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से नवाजा। विजेता टीम को चैंपियन ट्राफी सभी अतिथियों ने एक साथ प्रदान की। अरुण प्रजापति, उमा शंकर सिंह, समाजसेवी मिंटू राय, संतोष राय, दिलीप पासवान, अयोध्या दुबे, मोहन कुशवाहा, सचिव प्रदीप शर्मा, सूर्य प्रकाश, काजू खान, अक्षय पटेल, शिवम राय, संजय यादव सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story