TRENDING TAGS :
Love Jihad in UP: रोहन राय बनकर शाहजेब ने रचाई शादी, धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव, आरोपी गिरफ्तार
Love Jihad in UP: जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। प्रकरण राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती से पहचान छिपाकर समुदाय विशेष के एक युवक ने खुद को हिंदू बताते हुए शादी रचा ली।
Love Jihad in UP: जिले में लव जिहाद का मामला सामने आया है। प्रकरण राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती से पहचान छिपाकर समुदाय विशेष के एक युवक ने खुद को हिंदू बताते हुए शादी रचा ली। सोशल मीडिया के जरिए परवान चढ़े प्रेम संबंधों के बाद शादी रचाने वाली युवती को हकीमत की जानकारी तब हुई, जब वह अपने प्रेमी के घर पहुंची।
दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया
आरोप है कि शादी के बाद उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया। दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया गया। एतराज पर हत्या करने की धमकी दी गई। मामले में पुलिस ने धारा 416, 376, 498ए, 506 आईपीसी और 3/4 डीपी एक्ट तथा 3/5(1) उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ कर, दोपहर बाद चालान कर दिया गया।
बताते हैं कि पीड़िता की तरफ से गत 29 फरवरी को राबटर्सगंज कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी गई कि चुर्क निवासी साहजेब ने रोहन राय के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर उससे वर्चुअल दोस्ती की। बाद में इसी नाम के जरिए संबंध बनाकर उससे बातचीत शुरू कर दी। आखिर तक पहचान छिपाते हुए, उससे शादी भी रचा ली। विवाह के बाद पता चला कि उसने रोहन राय नहीं बल्कि चुर्क बाजार के वार्ड 10 निवासी साहजेब पुत्र रिजवान हुसैन के साथ शादी की है।
धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया
आरोप है कि विवाह के बाद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ ही, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव दिया गया। इंकार पर तरह-तरह की धमकियां दी गई। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मामले में साहजेब उर्फ रोहन राय पुत्र रिजबान हुसैन निवासी वार्ड नंबर 10 चुर्क बाजार, थाना रॉबर्ट्सगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसका धारा 416, 376, 498ए, 506 आईपीसी और 3/4 डीपी एक्ट तथा 3