TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: शिवकुमार हत्याकांड का खुलासाः मामूली सी बात पर ले ली अधेड़ की जान, लात-घूसों से पिटाई कर की हत्या, दो गिरफ्तार
Sonbhadra News: पीएम रिपोर्ट में श्वांस नली में खून का थक्का जमने से मौत होने की बात सामने आई। इसको देखते हुए पुलिस ने जब छानबीन आगे बढ़ाई तो पता चला कि, घटना की शाम मृतक के साथ मौजूद रहे दो युवकों ने ही उसकी हत्या की है।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के पनारी ग्राम पंचायत के कासपानी टोले में दो दिन पूर्व की गई अधेड़ की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में सोमवार को मृतक के ही गांव के दो व्यक्ति गिरफ्तार किए गए हैं। बताया जा रहा है मामूली सी बात पर उनके बीच विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों आरोपियों ने अधेड़ की लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी गई। आरोप है कि पिटाई तब तक की गई, जब तक उनकी जान नहीं चली गई। कत्ल के बाद, मृतक को चारपाई पर लिटाकर आरोपी वहां से भाग निकले। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर, दोपहर बाद धारा 105 बीएनएस के तहत चालान कर दिया गया।
बताते चलें कि गत 23 फरवरी यानी शनिवार की दोपहर ओबरा पुलिस को सूचना मिली कि कासपानी टोले के पहा़ड़ी पर शिवकुमार शर्मा 55 वर्ष पुत्र जोखन शर्मा निवासी खरहरा थाना जुगैल का शव पड़ा हुआ है। वह कासपानी पहाड़ी पर झोपडी डालकर कई वर्ष से अकेले ही रह रहे थे। वह लोगों का दाढ़ी-बाल बनाकर जीविकोपार्जन करते थे। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि उनका शव झोपड़ी में चारपाई पर पड़ा हुआ था। नाक और चेहरे पर चोट के निशान थे। खून काफी मात्रा में लगा हुआ था। शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही, मौके पर दिखी स्थितियों के आधार पर, पीड़ित परिवार की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई थी।
घटना की शाम आरोपियों के मौजूदगी की जानकारी ने कराया खुलासाः
बताया जा रहा है कि छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस रात मृतक की मौत हुई, उस वक्त वहां, खरहरा निवासी महेंद्र खरवार पुत्र निर्मल और अशोक खरवार पुत्र ददुला देखे गए थे। वहीं, पीएम रिपोर्ट में श्वांस नली में खून का थक्का जमने से मौत होने की बात सामने आई। इसको देखते हुए पुलिस ने जब छानबीन आगे बढ़ाई तो पता चला कि, घटना की शाम मृतक के साथ मौजूद रहे दो युवकों ने ही उसकी हत्या की है।
किस बात को लेकर हुआ विवाद, इसका नहीं हुआ खुलासाः
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मिली सूचना के आधार पर सोमवार की दोपहर जुगैल थाना क्षेत्र के टापू तिराहे से दोनों को दबोच लिया। हत्या के पीछे, किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद और इसको लेकर हुई कहासुनी को बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मामूली सी बात को लेकर आरोपियों ने अधेड़ की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। लात-घूंसे से तब तक पिटाई की जब तक उसकी मौत नहीं हो पाई गई। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह से सीयूजी फोन पर संपर्क कर जानकारी चाही गई तो उनका कहना था कि वह आरोपियों को लेकर न्यायालय में पेशी पर आए हुए हैैं, वह कौन सी बात थी, जिसको लेकर विवाद हुआ, उसकी जानकारी फिलहाल दे पाने की स्थिति में नहीं हैं।