×

Sonbhadra News: समाधान दिवस में गैरहाजिर मिलने पर जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता सहित तीन को शो कॉज नोटिस

Sonbhadra News: भूमि विवाद से जुड़े मामलों का मौके पर जाकर दोनों पक्षों से वार्ता करते हुए निस्तारण की हिदायत देने के साथ ही, शिकायतों के निस्तारण के बाद, शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लेने का निर्देश दिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Sept 2024 7:38 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: जिले के चारों तहसीलों में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में जहां शिकायतों की सुनवाई और निस्तारण का कार्य किया गया। वहीं, घोरावल में आयोजित मुख्य समाधान दिवस से नदारद पाए गए जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई और सहायक अधिशासी अभियंता सिंचाई से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश डीएम बीएन सिंह ने दिया है।

घोरावल में आयेाजित समाधान दिवस में डीएम बीएन सिंह और एसपी अशोक कुमार मीना ने जन शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान जहां उपरोक्त अधिकारी बगैर किसी सूचना के नदारत पाए गए। वहीं, मातहतों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की हिदायत देते हुए डीएम ने कहा कि किसी प्रकार की योजना का आम जनता लाभ देने के एवज में पैसे की मांग की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। अगर ऐसी ऐसी शिकायत मिलती है तो मामले में संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शिकायतों के निस्तारण के साथ प्राप्त करें फीडबैक: डीएम

भूमि विवाद से जुड़े मामलों का मौके पर जाकर दोनों पक्षों से वार्ता करते हुए निस्तारण की हिदायत देने के साथ ही, शिकायतों के निस्तारण के बाद, शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लेने का निर्देश दिया। इस दौरान कुल 109 शिकायतें, आई जिसमें से नौ का निस्तारण करने के साथ ही, शेष के लिए संबंधितों को जरूरी दिशानिर्देश दिए गए।

समाधान दिवस में इन अफसरों की रही मौजूदगी

इस मौके पर तहसीलदार घोरावल नटवर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारीसुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सीओ घोरावल राहुल पांडेय सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही। उधर, राबर्ट्सगंज में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) सहदेव कुमार मिश्र की अध्यक्षता और उप जिलाधिकारी उत्कर्ष द्विवेदी, तहसीलदार राबर्ट्सगंज अमित कुमार की मौजूदगी में शिकायतें सुनी गई। ओबरा में एसडीएम विवेक कुमार, एएसपी कालू सिंह, तहसीलदार सुशील कुमार आदि ने फरियाद सुनी। दुद्धी में तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने फरियादियों की सुनवाई की।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story