×

Sonbhadra News: त्रिवेणी एक्सप्रेस के चक्के से उठते धुएं ने मचाई अफरातफरी, महाकुंभ यात्रियों से भरी थी ट्रेन, चालक-गार्ड की सूझबूझ ने बचाया बड़ा हादसा

Sonbhadra News Today: धुआं उठता देख यात्रियों को लगा कि कहीं आग तो नहीं लग गई, इसको लेकर, पूरी ट्रेन में अफरातफरी की स्थिति बन गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, गार्ड ने तत्काल इसकी जानकारी चालक को दी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 18 Feb 2025 5:56 PM IST (Updated on: 18 Feb 2025 6:43 PM IST)
X

Sonbhadra News Today Smoke Rising From the Wheel of Triveni Express Train Filled With Mahakumbh Passengers

Sonbhadra News: सोनभद्र, महाकुंभ यात्रियों को लेकर लौट रही त्रिवेणी एक्सप्रेस के चक्के से मंगलवार की दोपहर अचानक धुआं उठने से अफरातफरी की स्थिति बन गई। करमा थाना क्षेत्र के डिलाही गांव के पास चोपन-चुनार रेलखंड पर हुए इस वाकए को लेकर तत्परता दिखाते हुए गार्ड ने चालक को सूचना दी। इसके बाद चालक ने तत्काल ट्रेन रोक दी, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली। चक्के की मरम्मत के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इसके चलते आधे घंटे से अधिक समय तक ट्रेन मौके पर ही खड़ी रही।

बताते हैं कि टनकपुर से सिंगरौली के लिए जा रही त्रिवेणी एक्सप्रेस में बड़ी संख्या महाकुंभ से जुड़े श्रद्धालुओं की थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार को ट्रेन जैसे ही करमा-खैराही रेलवे स्टेशन के बीच डिलाही गांव के पास पहुंची, एक बोगी के चक्के से धुआं उठने लगा। धुआं उठता देख यात्रियों को लगा कि कहीं आग तो नहीं लग गई, इसको लेकर, पूरी ट्रेन में अफरातफरी की स्थिति बन गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, गार्ड ने तत्काल इसकी जानकारी चालक को दी।

गार्ड-चालक की तत्परता ने बचाया बड़ा हादसा

चालक ने भी तत्परता दिखाते हुए, ट्रेन को रोक दिया। चालक और गार्ड की तरफ से चक्के की खामी दूर की गई। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। बताया गया कि संबंधित बोगी के चक्के में लगा ब्रेक चिपक कर हिट हो गया था। इसके चलते चक्के और पटरी के बीच घर्र्षण की स्थित बन रही थी। इसके चलते धुआं जैसी स्थिति बन गई। लोगों का कहना था कि अगर गार्ड और चालक ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो चक्के और पटरी के बीच घर्षण के चलते निकलती चिनगारी बड़े हादसे का भी कारण बनी नजर आ सकती थी।

बगैर किसी दिक्कत के आगे रवाना हुई त्रिवेणी एक्सप्रेस

उधर, ट्रेन की खामी दुरूस्त होने से जहां यात्रियों ने राहत की सांस ली। वहीं, खामियां दुरूस्त करने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर पहुंची त्रिवेणी एक्सप्रेस की स्थिति के बारे में जानकारी के लिए स्टेशन अधीक्षक आरएन सारस्वत से संपर्क साधा गया। उन्होंने बताया कि ट्रेन पूरी तरह ठीक है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है। वह आगे के लिए रवाना हो रही है।



Admin 2

Admin 2

Next Story