×

Sonbhadra News: नशे के रैकेट पर शिकंजा: 24 लाख की हेरोइन बरामद, अंकल ग्रुप से जुड़े तीन तस्कर गिरफ्तार

Sonbhadra News: एसओजी टीम तथा चोपन, हाथीनाला और शक्तिनगर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कुल 24 लाख की हेरोइन बरामद की। बाराबंकी के अंकल ग्रुप से जुड़े पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 28 March 2024 7:44 PM IST
पुलिस ने अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया।
X

पुलिस ने अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया। (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी डा. यशवीर सिंह के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोनभद्र पुलिस के हाथ बृहस्पतिवार को बडी कामयाबी हाथ लगी। एसओजी टीम तथा चोपन, हाथीनाला और शक्तिनगर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से कुल 24 लाख की हेरोइन बरामद करने के साथ ही, बाराबंकी के अंकल ग्रुप से जुड़े पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया गया। पकडे गए तस्करों ने लखनऊ और बाराबंकी से सोनभद्र में हेरोइन की खेप उपलब्ध कराने वाले रैकेट के बारे में भी कई अहम जानकािरयां दी हैं, जिसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

ओबरा क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी

ओबरा क्षेत्राधिकारी डा. चारू द्विवेदी ने एसओजी और हाथीनानाला पुलिस की तरफ ये 17 लाख कीमत के हेरोइन की बरामदगी और इसके साथ हुई तीन की गिरफ्तारी के बारे में बृहस्पतिवार की दोपहर बाद जानकारी देते हुए बताया कि हाथीनाला और रेणुकूट थाने के बार्डर पर चेकिंग के दौरान कार से बृहस्पतिवार की सुबह 10.15 बजे 170 ग्राम अवैध हेरोइन (अनुमानित कीमत 17 लाख रुपये) और हेरोइन बिक्री के 55 हजार रुपये बरामद किए गए। वहीं, मौके से आकाश सोनकर पुत्र प्रेम लाल सोनकर निवासी चंडी होटल थाना रॉबर्ट्सगंज, रिजवान अंसारी पुत्र इकराम अंसारी निवासी बनकट मोड़ थाना अनपरा, अजीत कुमार पुत्र निर्मल सिंह मौर्या निवासी ओदार थाना घोरावल की गिरफ्तारी की गई।

बाराबंकी से लाई गई थी हेरोइन की खेप

क्षेत्राधिकारी के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग बाराबंकी के तस्कर मोहम्मद रिजवान उर्फ अंकल से हेरोइन खरीदकर यहां लाते हैं और उसे फुटकर में बेचते हैं। हेरोइन का पैसा ज्यादातर वह कैश और कुछ ऑनलाइन मोहम्मद रिजवान उर्फ अंकल को भेजते हैं। गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक हाथीनाला प्रणय प्रसून श्रीवास्तव, एसआई प्रेमशंकर मिश्रा सहित अन्य ने प्रमुख भूमिका निभाई।

यूपी-एमपी सीमा पर पांच लाख की हेरोइन के साथ एक पकड़ाया

उधर, शक्तिनगर पुलिस ने मध्यप्रदेश के सिंगरौली सीमा से सटे शक्तिनगर थाना क्षेत्र के तेलंगवा बार्डर से सुनील भारती पुत्र शिवमंगल निवासी निमियाटांड़ बस्ती थाना शक्तिनगर को 50 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी एसआई श्रीप्रकाश की अगुवाई वाली टीम ने की। पूछताछ के बाद आरोपी का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।

चोपन क्षेत्र में दो लाख की हेरोइन के साथ एक तस्कर दबोचा गया

इसी कड़ी में चोपन पुलिस ने बृहस्पतिवार की सुबह सेवका मोड़ डाला के पास से राजेश कुमार पुत्र स्व. जमुना प्रसाद निवासी सेक्टर सी मोड़ डाला, थाना चोपन, को 20 ग्राम हेरोइन (अनुमानित कीमत दो लाख रुपये) के साथ दबोचा। प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह की अगुवाई वाली टीम ने गिरफ्तारी की।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story