TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra: जिले में लगेगा धनुर्धरों का जमावड़ा, 18 मंडलों से पहुचेंगे 300 तीरंदाज, प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता का 28 को आगाज

67th State Archery Competition : प्रदेश स्तरीय विद्यालयी खेलकूद के अंतर्गत 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग में होने वाली बालक/बालिका की 67 वीं प्रदेशीय तीरंदाजी प्रतियोगिता इस बार सोनभद्र में आयोजित होगी।

Kaushlendra Pandey
Published on: 25 Nov 2023 7:01 PM IST
67th State Archery Competition
X

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

Sonbhadra News: प्रदेश स्तरीय विद्यालयी खेलकूद के अंतर्गत 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष आयु वर्ग में होने वाली बालक/बालिका की 67 वीं प्रदेशीय तीरंदाजी प्रतियोगिता (67th State Archery Competition) इस बार सोनभद्र में आयोजित होगी। जिला मुख्यालय स्थित शहर के सिविल लाइंस रोड स्थित संत जेवियर्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का खेल मैदान इसका गवाह बनेगा। 28 नवंबर से शुरू होने वाली यह प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। इसमें प्रदेश के 18 मंडलों से आए लगभग 300 धनुर्धर अपनी धनुर्विद्या का जौहर बिखेरेंगे।

मेजबान विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अल्बर्ट प्रवीण लोबो ने बताया कि, सोमवार (27 नवंबर) से टीमें यहां पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। उनके ठहराव के लिए आदर्श इंटर कॉलेज, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज, विमला इंटर कॉलेज, गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज और नगर पालिका रैन-बसेरा में आवासीय व्यवस्था की गई है। बताया कि, प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। सोमवार तक सारी तैयारियों को मूर्तरूप दे दिया जाएगा।'

उद्घाटन समारोह में माननीयों की रहेगी मौजूदगी

मंगलवार को प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज किया जाएगा। सांसद राम शकल (सदस्य राज्यसभा) बतौर मुख्य अतिथि और सदर विधायक भूपेश चौबे बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं, समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक होंगे।

इनकी ओर से की जा रही आयोजन की तैयारियां

आयोजन में कोई कमी न रहने पाए, इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत कुमार रावत, सचिव जिला तीरंदाजी संघ, मंडलीय क्रीड़ा सचिव राजवन सिंह, जनपदीय क्रीड़ा सचिव सुनील कुमार राव, उमाकांत मिश्र, खिलाड़ियों के ठहराव के लिए व्यवस्था करने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्य, व्यायाम शिक्षक जगदंबा प्रसाद, संतोष कुमार तिवारी, अनिल कुमार सिंह के साथ ही मेजबान विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की तरफ से तेयारियां कराई जा रही हैं।

शहर के मध्य प्रतियोगिता होगी आकर्षण

अभी तक जिले में जितनी भी तीरंदाजी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। वह, शहर के बाहर स्थित विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम तियरा में आयोजित की गई है। पहली बार इस तरह की, वह भी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता राबटर्सगंज शहर के मध्य सिविल लाइंस रोड पर आयोजित हो रही है। इसको देखते हुए, इस बार की प्रतियोगिता को लेकर, नगर में भी उत्साह की स्थिति देखने को मिलने लगी है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story