TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोनभद्र ने मेरठ को दी करारी शिकस्त, विधायक खेल महाकुंभ की क्रिकेट स्पर्धा में रामगढ़-ओबरा टीम भी जीते
Sonbhadra News: टास जीतकर चोपन ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी मेरठ की टीम महज 136 रन ही बना पाई। चोपन के बल्लेबाजों के तेवर शुरू से ही तीखे रहे।
Sonbhadra News: जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल ग्राउंड में विधायक खेल महाकुंभ स्पर्धा के तहत खेली जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को हुए मुकाबले काफी रोमांचक रहे। सोनभद्र की चोपन टीम ने जहां मेरठ को करारी शिकस्त दी। वहीं रामगढ़ ने नगांव की टीम को और ओबरा ने दुद्धी की टीम को हराकर अगले चक्र में जगह बनाई।
रोमांचक मुकाबले में चोपन ने मेरठ को 20 रन से हराया
टास जीतकर चोपन ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी मेरठ की टीम महज 136 रन ही बना पाई। चोपन के बल्लेबाजों के तेवर शुरू से ही तीखे रहे। सबसे शानदार पारी अवनीश की रही। उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के की मदत से महज 23 गेंदों पर 48 रन बनाकर दर्शकों को गदगद कर दिया। मेरठ के अपूर्व विक्रम सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हुए चार ओवर के स्पेल में महज 17 रन खर्च कर पांच महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। जवाबी पारी खेलने उतरे मेरठ के एमएस आलम ने महज 19 गेंदों पर 6 छक्का और एक चौका जड़कर करारा जवाब दिया।
आलम की शानदार पारी नहीं दिला पाई मेरठ की जीत
उन्होंने 47 रनों की शानदार पारी भी खेली लेकिन शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। परिणाम यह हुआ कि एक ओवर शेष रहते पूरी टीम 136 रन पर ढह गई।चोपन के दुर्गेश मंडेला ने जहां 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, 15 रनों की अच्छी पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जुगैल के प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वितरित किया। जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, कमेंटेटर नवल वाजपेयी, अमित पांडेय मौजूद रहे। अंपायर की भूमिका अंशु और विनय ने स्कोरर की भूमिका आर्यन और सूरज ने निभाई।
रामगढ़ ने छह विकेट से जीत लिया मैच
शुक्रवार को ही, रामगढ़ और नगांव के बीच हुए मुकाबले में जीत रामगढ़ के नाम रही। रामगढ़ ने यह मुकाबला छह विकेट से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए, नगांव की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 112 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी रामगढ़ की टीम ने 14वें ओवर में छह विकेट शेष रहते लक्ष्य प्राप्त कर लिया। आर्यन ने 24 गेंदों पर 38 रनों की शानदार पारी के जरिए जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विधायक भूपेश चौबे ने आर्यन को मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा। बेस्ट दर्शक अनंतू शर्मा आदि की मौजूदगी बनी रही।
ओबरा की आतिशी बल्लेबाजी ने दुद्धी को कर दिया बेदम
ठससे पूर्व बृहस्पतिवार को आयोजन के पहले दिन दुद्धी और ओबरा के बीच मुकाबाला हुआ। विधायक भूपेश चौबे, सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत, नगवां प्रमुख आलोक सिंह, भाजपा जिला मंत्री संतोष शुक्ला ने टॉस करा कर मैच का शुभारंभ कराया। दुद्धी की टीम ने टॉस जीता लेकिन पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। बल्लेबाजी कर रही ओबरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में महज तीन विकेट खोकर 193 रनों का पहाड़ ख़ड़ा किया। सिद्धांत ने जहां 51 गेंदों पर शानदार 90 रन बनाए। वहीं, रोशन ने 39 गेंदों प8र 56 रनों की आतिशी पारी खेली।
58 गेंदों पर लगा शतक, पर नहीं मिल पाई दुद्धी की जीत
जवाबी पारी खेलने उतरी दुद्धी की तरफ से मैच के शुरूआत में अच्छी बल्लेबाजी दिखाई गई लेकिन चंद ओवर के बाद जहां एक छोर से बल्लेबाज थोड़े-थोड़े समय पर पैवैलियन लौटते रहे। वहीं, दूसरे छोर से सागर न केवल लगातार क्रीज पर जमे रहे बल्कि उन्होंने महज 58 गेंदों पर शानदार 107 रन की पारी भी खेली। बावजूद शेष सभी बल्लेबाज मिलकर सौ का आंकड़ा नहीं जुटा पाए और पूरी टीम आखिरी ओवर में दो गेंद शेष रहते 163 रन पर सिमट गई। भाजपा के जिला महामंत्रीकृष्ण मुरारी गुप्ता ने सिद्धार्थ को मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।