×

Sonbhadra News: सोनभद्र को मिली दो समर स्पेशल ट्रेन, अजमेर और मुंबई के लिए शुरू की गई सीधी सेवा, ..यहां जानिए पूरी डिटेल:

Sonbhadra News: ट्रेन संख्या 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई स्पेशल ट्रेन का संचालन आठ अप्रैल से 24 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार की रात 11 बजे धनबाद से किया जाएगा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 4 April 2025 9:10 PM IST
Sonbhadra News: सोनभद्र को मिली दो समर स्पेशल ट्रेन, अजमेर और मुंबई के लिए शुरू की गई सीधी सेवा, ..यहां जानिए पूरी डिटेल:
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: रेलवे की तरफ से पूर्व मध्य रेलवे के चोपन जंक्शन होते हुए, राजस्थान के अजमेर और महाराष्ट्र के मुंबई के लिए, सोनभद्र को दो समर स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी गई। मुंबई के लिए जहां धनबाद से आठ अप्रैल से स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। वहीं, अजमेर (मदार) से रांची, झारखंड के लिए यह सेवा छह अप्रैल से शुरू हो रही है। दोनों ट्रेनों के लिए समय सारिणी जारी करने के साथ ही, टिकट की बुकिंग जारी है। रेलवे प्रबंधन की तरफ से लोगों से इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लगातार अपील भी की जा रही है।

पहले नासिक, अब मुंबई के लिए शुरू हुई स्पेशल ट्रेन:

छठ पर्व से लेकर पिछले महीने तक धनबाद से नासिक के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया था। यात्रियों की मांग और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के रेलवे प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम की तरफ से मंडल संसदीय समिति की बैठक में, नासिक का रूट विस्तार मुंबई तक किए जाने की लगातार उठाई जा रही मांग के के क्रम में, समर स्पेशल ट्रेन के रूप में, अब धनबाद से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन सोनभद्र स्थित चोपन जंक्शन से होते हुए, मुंबई के लिए बढ़ेगी।

धनबाद-मुंबई स्पेशल ट्रेन की कुछ यह होगी समयसारिणीः‘

ट्रेन संख्या 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई स्पेशल ट्रेन का संचालन आठ अप्रैल से 24 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार की रात 11 बजे धनबाद से किया जाएगा। अगले दिन सुबह 8 बजकर 10 मिनट यह ट्रेन चोपन पहुंचेंगी। 20 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो जाएगी। सोनभद्र में इसका ठहराव चोपन-रेणुकूट दो स्टेशनों पर होगा।

- इसी तरह ट्रेन संख्या 03380 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10 अप्रैल से 26 जून के बीच प्रत्येक बृहस्पतिवार शाम पांच बजे धनबाद के लिए रवाना होगी। अगले दिन शाम सात बजकर 20 मिनट पर यह ट्रेन चोपन पहुंचेगी। 20 मिनट के ठहराव के बाद रेणुकूट होते हुए धनबाद के लिए रवाना हो जाएगी। इस ट्रेन में 5 थर्ड एसी कोच, 10 थर्ड एसी इकोनॉमी कोच, 5 सेकेंड एसी कोच, 2 जनरल कोच के अलावा स्पेशल क्लास की भी कोच लगाई जाएगी।

सोनभद्र से अजमेर के लिए कुछ यह होगी समयसारिणीः

इसी तरह ट्रेन संख्या 09619 मदार जंक्शन-रांची स्पेशल ट्रेन छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार दोपहर एक बजकर पांच मिनट पर मदार जंक्शन से प्रस्थान करेगी। सोनभ्रद के चोपन में यह ट्रेन अगले दिन दोपहर एक बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। 20 मिनट के ठहराव के बाद, रेणुकूट होते हुए रांची के लिए रवाना हो जाएगी।

इसी तरह ट्रेन संख्या 09620 रांची-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रत्येक बुधवार को रांची से सुबह नौ बजे शुरू किया जाएगा। चोपन जंक्शन पर यह ट्रेन अगले दिन सुबह 6.40 बजे पहुंचेगी। 20 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो जाएगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो कोच, सामान्य श्रेणी के दो, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के सात, वातानुकूलित थ्री-टियर के छह, टू-टियर का एक कोच उपलब्ध रहेगा।

रेलवे की सौगात पर जताई प्रसन्नता, नियमित संचालन की उम्मीदः

उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के रेलवे प्रतिनिधि एसके गौतम ने रेलवे की तरफ से दी गई समर स्पेशल ट्रेनों की सौगात पर प्रसन्नता जताई। कहा कि सोनभद्र से जुड़ी पूर्व मध्य रेलवे एरिया वाली सभी रेलवे लाइनों के चौड़ीकरण का कार्य पूरा होने के बाद, सोनभद्र को तेजी से स्पेशल ट्रेनों की सौगात मिलनी शुरू हो गई है। पूरी उम्मीद है कि जल्द ही बड़े महानगरों के लिए जिले से होकर नई नियमित ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। कहा कि धनबाद-मुंबई स्पेशल ट्रेन के संचालन की स्थिति सही रही तो आगे चलकर यह ट्रेन नियमित सेवा के रूप में भी परिवर्तित होती दिखाई दे सकती है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story