TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जनजातीय गौरव दिवस पर सोनभद्र के आदिवासियों से रूबरू होंगे पीएम, 107 गांवों में निकलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

Sonbhadra News: सोनभद्र में राबर्ट्सगंज ब्लॉक के रुदौली से इस यात्रा की शुरुआत होगी, जिसे जिले के 107 ग्राम पंचायतों में भेजा जाएगा। शुभारंभ के समय पीएम मोदी जिले के आदिवासियों से रूबरू होंगे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 14 Nov 2023 10:52 PM IST (Updated on: 15 Nov 2023 8:50 AM IST)
sonbhadra janjatiya gaurav diwas
X

जनजातीय गौरव दिवस पर सोनभद्र के आदिवासियों से रूबरू होंगे पीएम (Social Media)

Sonbhadra News: 'जनजातीय गौरव दिवस' पर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (15 नवंबर) को झारखंड की राजधानी रांची एरिया की खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे। वहीं, इस अवसर पर यूपी के सोनभद्र और लखीमपुर खीरी में संकल्प यात्रा के शुभारंभ का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

सोनभद्र के 107 गांवों में जाएगी संकल्प यात्रा

सोनभद्र में राबर्ट्सगंज ब्लॉक (Robertsganj Block) के रुदौली से इस यात्रा की शुरुआत होगी, जिसे जिले के 107 ग्राम पंचायतों में भेजा जाएगा। शुभारंभ के समय पीएम मोदी जिले के आदिवासियों से रूबरू होंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अमला आयोजन की पूर्व संध्या पर जरूरी तैयारियों में जुटा रहा। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक जहां भगवान बिरसा मुंडा की जयंती बुधवार को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। वहीं, जनजातीय बहुल सोनभद्र में सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) वैन के जरिए लोगों को केंद्रीय योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। 22 नवंबर तक पहले चरण का अभियान चलेगा, जिसमें 107 गांवों को संकल्प यात्रा के जरिए कवर किया जाएगा।

ग्रामीणों से लिया जाएगा योजनाओं का फीडबैक

संकल्प यात्रा के जरिए जहां ग्रामीणों को केंद्र सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। वहीं, योजनाओं के क्रियान्वयन की क्या स्थिति है, इसके बारे में लाभार्थियों और आमजन से फीडबैक भी लिया जाएगा। ग्रामीण जहां यात्रा के दौरान योजनाओं से जुड़े अनुभव साझा कर सकेंगे। वहीं, ऑन स्पॉट क्विज प्रतियोगिता के जरिए भी उनकी फीडबैक जानी जाएगी। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, आधार नामांकन, मेरा भारत स्वयंसेवक नामांकन जैसी सेवाएं भी पर प्रदान की जाएंगी। ड्रोन प्रदर्शन और मृदा स्वास्थ्य कार्ड और प्राकृतिक खेती पर प्रगतिशील किसानों के साथ बातचीत जैसी कृषि गतिविधियां भी यात्रा में शामिल रहेंगी।




\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story