Sonbhadra News| Sonbhadra Ki Khabar| person was cheated 5 lakh cold drink and liquor dealership| Vindhamganj police station| Newstrack Latest Update| Hindi Samachar | Sonbhadra News: कोल्डड्रिंक-शराब की डीलरशिप के नाम पर पांच लाख की ठगी, पीड़ित मुंबई गया तो दफ्तर मिला गायब | News Track in Hindi
×

Sonbhadra News: कोल्डड्रिंक-शराब की डीलरशिप के नाम पर पांच लाख की ठगी, पीड़ित मुंबई गया तो दफ्तर मिला गायब

Sonbhadra News: आरोप है कि पांच लाख रुपये देने के बाद पीड़ित ठेका लेने के लिए फ्लाइट से कथित कंपनी की मुख्य शाखा पहुंचा, लेकिन पता चला कि संबंधित पते से कार्यालय ही गायब है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 30 Oct 2024 12:23 PM
Sonbhadra News: कोल्डड्रिंक-शराब की डीलरशिप के नाम पर पांच लाख की ठगी, पीड़ित मुंबई गया तो दफ्तर मिला गायब
X

Sonbhadra News (Pic- Newstrack)

Sonbhadra News:विंढमगंज थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को कोल्ड ड्रिंक और शराब की डीलरशिप के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि पांच लाख रुपये देने के बाद पीड़ित ठेका लेने के लिए फ्लाइट से कथित कंपनी की मुख्य शाखा पहुंचा, लेकिन पता चला कि संबंधित पते से कार्यालय ही गायब है। मामले में न्यायालय के हस्तक्षेप पर विंढमगंज पुलिस ने मंगलवार को धारा 406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव निवासी संतोष कुमार ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि 28 सितंबर 2023 को उसकी मुलाकात पवन पांडेय निवासी आशीर्वाद प्लाजा 16/278/2 सेक्टर 16 इंदिरानगर लखनऊ और नीलेश पुत्र जयप्रकाश गुप्ता पता इंडियन बैंक के सामने सेक्टर 0/40 इंदिरानगर लखनऊ से हुई। आरोप के मुताबिक दोनों ने पीड़ित को बताया कि वे एलेक्जेंडर्स ब्रेवरी एंड डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी हैं। बताया कि उनकी कंपनी के एमडी सत्येंद्र विश्वकर्मा हैं।

कंपनी को प्रोडक्ट दिखाने पर जिला वितरक बनने की भरी हामी

उनकी कंपनी शराब, बियर, पानी बोतल, कोल्डड्रिंक बनाने का काम करती है। उन लोगों को सोनभद्र में डिस्ट्रिब्यूटर्स की आवश्यकता है। यूपी सहित कई प्रांतांे का उनका काम भी चालू है। जिला वितरण के लिए जमानत राशि 30 लाख निर्धारित किए जाने की जानकारी दी गई। आरोप है कि संबंधित व्यक्तियांे की तरफ से कंपनी के उत्पाद भी दिखाए गए जिन पर भरोसा कर उसने जिला वितरक बनने की हामी भर दी।

अग्रिम के तौर पर पांच किश्तों में जमा किए पांच लाख

पीड़ित के मुताबिक कथित आरोपी व्यक्तियों की तरफ से दिए गए खाते मंे अलग-अलग तिथियों में कुल पांच लाख ट्रांसफर/जमा किए। इसके बाद ह्वाट्सअप के जरिए उसे दो अनुबंध पत्र भेजा गया जिसमें कंपनी का हेड आफिस का पता क्राइस्टाल प्लाजा अंधेरी वेस्ट मुंबई और लखनऊ स्थित कार्यालय का पता अंकित था। आरोप है कि लखनऊ के पते पर पहुंचकर उक्त लोगों से मुलाकात की तो कहा गया कि एमडी अभी यहां नहीं है, मुंबई गए हुए हैं। एक माह इंतजार करना पड़ेगा। अनुबंध की जल्दी है तो मुंबई हड आफिस जाना पड़ेगा।

हेड आफिस के पते पर पहुंचा पीड़ित तो दूसरे का मिला दफ्तर:

व्यवसाय प्रारम्भ करने की उत्सुकतावश 27 अक्टूबर 2023 को मुंबई में बताए पते पर पहुंचा तो पता चला कि कथित कंपनी का वहां कोई दफ्तर ही नहीं है। बताए गए पते पर दूसरे व्यक्ति का आवास/कार्यालय मिला जिसमंें उसने दो वर्ष से रहने की बात स्वीकार की। इस पर फोन के जरिए उसने कथित पवन-निलेश को फोन के जरिए मुंबई में बताए पते पर कोई दफ्तर न होने की जानकारी दी तो कहा गया कि कंपनी के नाम मेल करिए। 27 नवंबर 2023 को मेल भी भेजा लेकिन ली गई रकम वापस नहीं की गई। विंढमगंज पुलिस के मुताबिक मामले में कोर्ट की तरफ से दिए गए आदेश पर धारा 406 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है। प्रकरण की छानबीन जारी है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story