TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: टीकाकरण और पूरक पोषण को लेकर सोनभद्र आगे, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण में भी औरों से आगे, 16 कर्मी पुरस्कृत
Sonbhadra News: सम्पूर्णता अभियान के समापन के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, घोरावल विधायक अनिल मौर्य, जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
Sonbhadra News: आआकांक्षी जिले के रूप में चयनित जिले में संपूर्णता अभियान और आकांक्षी विकास खंड के रूप में चयनित चतरा ब्लॉक के मामले में सोनभद्र ने कई बिंदुओं पर अन्य जिलों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं टीकाकरण और अनुपूरक पोषाहार में भी सोनभद्र ने बड़ी छलांग लगाई है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण के मामले में भी अच्छी उपलब्धि दर्ज की गई है। इसको लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर उत्कृष्ट उपलब्धि दर्ज करने वाले कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
सम्पूर्णता अभियान के समापन के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल, घोरावल विधायक अनिल मौर्य, जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बताया गया कि सम्पूर्णता अभियान की अवधि 4 जुलाई से 30 सितम्बर तक थी। इसमें कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण व सामाजिक विकास से सम्बन्धित 6 महत्वपूर्ण सूचकांकों पर कार्य किया गया। जिला स्तरीय 6 सूचकांकों में से 4 तथा ब्लाक स्तरीय 6 सूचकांकों में से 5 पर अपेक्षित उपलब्धि प्राप्त हुई।
जनपद स्तर पर कुछ यह रहा उपलब्धि का आंकड़ा
अभियान के दौरान जिला स्तर पर जुलाई से सितंबर के बीच के आंकड़ों के अनुसार, प्रसव पूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण का प्रतिशत 85.2 प्रतिशत से बढ़कर 99.3 प्रतिशत हो गया। वहीं, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत सभी पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को सफलतापूर्वक पूरक पोषण प्रदान किया गया। बच्चों के टीकाकरण में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई। 9-11 माह के बच्चों का टीकाकरण, जो 26.27 प्रतिशत चल रहा था, सितंबर माह में बढ़कर 106 प्रतिशत हो गया। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के तहत तीन महीनों में 10,000 मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए गए। माध्यमिक विद्यालयों में बिजली व्यवस्था के तहत 48 में से 41 स्कूलों में बिजली कनेक्शन दिए गए। शैक्षणिक सत्र के पहले महीने में 100 प्रतिशत बच्चों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं, जो एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि थी।
ब्लॉक स्तर पर यह सामने आई स्थिति
ब्लॉक स्तर पर लक्ष्यों की प्राप्ति में चतरा ब्लॉक में प्रसवपूर्व देखभाल पंजीकरण 94.14% से बढ़कर 97.60% हो गया। मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच के मामले में, लक्षित जनसंख्या के 100% लोगों की जांच की गई। पूरक पोषण के मामले में, 100% गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया गया। मृदा नमूना संग्रह और कार्ड वितरण का कार्य 100% पूरा किया गया। चतरा ब्लॉक के सभी 1146 स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड प्रदान किया गया, जिससे आर्थिक सशक्तिकरण हुआ।
इन्हें-इन्हें प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र
स्वास्थ्य विभाग से आशा मौर्य (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर), नीलम देवी (एएनएम), माया देवी (एएनएम), बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से विनीत कुमार सिंह (जिला कार्यक्रम अधिकारी),स्मिता वाजपेई (अपर सांख्यिकी अधिकारी), रविंद्र प्रकाश गिरी (सीडीपीओ), बेसिक शिक्षा विभाग से अरविंद कुमार पटेल (खंड शिक्षा अधिकारी), जय किशोर वर्मा (जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता), कृषि विभाग से राकेश कुमार (सहायक विकास अधिकारी कृषि), संदीप कुमार पटेल (वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी), अरविंद कुमार पटेल (वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी), ग्रामीण आजीविका मिशन से सरिता सिंह (उपायुक्त स्वत रोजगार), पुनीत कुमार गुप्ता (जिला मिशन प्रबंधक माइक्रोफाइनेंस), अर्थ एवं संख्या विभाग से डॉ. कृष्णानंद उपाध्याय (अपर सांख्यिकी अधिकारी), नियोजन विभाग से मनीषा सिंह (एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो), पिरामल फाउंडेशन से वीरेंद्र कुमार पांडेय (डीपीएल) को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।