TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोनभद्र से जुड़ा है 30 करोड़ी नाविक 'पिंटू' का क्राइम कनेक्सन, हत्या के मामले में यहां के जेल में तीन तक रह चुका है बंद
Sonbhadra News: सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से की गई चर्चा के बाद, सुर्खियों में छाए 30 करोड़ी नाविक और प्रयागजराज जिले के नैनी थाने के हिस्ट्रीशीटर पिंटू महरा का कनेक्सन सोनभद्र से भी जुड़ा रहा है।
Sonbhadra News (Image From Social Media)
Sonbhadra News: सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से की गई चर्चा के बाद, सुर्खियों में छाए 30 करोड़ी नाविक और प्रयागजराज जिले के नैनी थाने के हिस्ट्रीशीटर पिंटू महरा का कनेक्सन सोनभद्र से भी जुड़ा रहा है। वर्ष 20017 में हुए बर्रू हत्याकांड के बाद पिंटू को नैनी से सोनभद्र के गुरमा स्थित जिला कारागार स्थानांतरित किया गया था। यहां वह लगभग तीन साल तक बंद रह चुका है। इस दौरान जेल से गवाहों को धमकाने का भी मामला सामने आया था। हालांकि जेल प्रशासन की तरफ से कभी इसकी पुष्टि नहीं की गई।
सीएम योगी की तरफ से कुंभ के जरिए मिले रोजगार के परिप्रेक्ष्य में 30 करोड़ की शुद्ध बचत करने वाले प्रयागराज के जिस नाविक परिवार की चर्चा की गई थी, उस परिवार के मुखिया पिंटू महरा और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ अच्छा-खासा क्राइम रिकर्ड सामने आने के बाद, विपक्ष हमलावर हो गया है। वहीं मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर, ंिपंटू राज को लेकर खासी चर्चाएं बनी हुई हैं।
2017 की खौफनाक वारदात के बाद भेजा गया था सोनभद्र जेल:
बताते हैं कि हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, बमबाजी, फायरिंग जैसे संगीन मामलों में डेढ़ दर्जन से अधिक क्राइम केस का रिकार्ड रखने वाले पिंटू महरा को वर्ष 2009 में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के बाद नैनी स्थित कारागार में रखा गया था। वर्ष 2017 में बर्रू हत्याकांड के वादी यानी बेटे गगन निषाद और उसके साथ के लोगों पर पर बम-गोलियों से हमला बोला गया था जिसमें एक की मौत हो गई। इसके बाद उसे सोनभद्र स्थित जिला कारागार भेज दिया गया।
- पीड़ित परिवार को जेल से धमकाने का लगा था आरोप:
सोनभद्र के कारागार में बंद रहने के दौरान उस पर निषाद परिवार के लोगों को धमकाकर गवाही अपने पक्ष में कराए जाने का भी आरोप लगाया गया था। इसको लेकर जहां तत्कालीन समय में एक ऑडियो को लेकर चर्चा सामने आई थी। वहीं, तत्कालीन जिला जज को भी एक शिकायत भेजी गई थी। बताया जा रहा है कि वह लगभग तीन साल तक सोनभद्र के जेल में बंद रहा। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उसे यहां से रिहा कर दिया गया। अब जब पिंटू महरा का क्राइम रिकार्ड एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया तो उससे जुड़े सोनभद्र कनेक्सन को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।