×

Sonbhadra: 'प्रधानों को किया गया परेशान तो...', प्रधानों ने बैठक कर जताई नाराजगी, बीजेपी नेता की गिरफ्तारी पर सियासत तेज

Sonbhadra News: बैठक में क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ. चारू द्विवेदी और प्रभारी निरीक्षक कोन अमरजीत चौहान भी मौजूद थे। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि, 'कोई भी निर्दोष व्यक्ति जेल नहीं जाएगा। तात्कालिक तौर पर जो आरोपी पाए गए उनका चालान किया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 3 Nov 2023 6:26 PM IST
Sonbhadra News
X

प्रधानों ने बैठक कर जताई नाराजगी (Social media)

Sonbhadra News: सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के निगाई ग्राम पंचायत के गैया बथान टोले में दो नाबालिग सहेलियों को प्रेम जाल में फंसाने मामले में बीजेपी के कोन मंडल महामंत्री और प्रधान पति विनोद कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जिसके बाद स्थानीय सियासत गरमा गई। प्रधान पति जब जमानत पर रिहा होकर लौटे तो शुक्रवार (03 नवंबर) की शाम कोन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शंशाक शेखर मिश्रा की अध्यक्षता में प्रधानों ने बैठक की।

प्रधानों को किया परेशान तो...

आपको बता दें, प्रधान पति निगाई को गांव से जुड़े मामले में एक प्रकरण को सुलझाने के प्रयास के क्रम में पुलिस पर जेल भेजने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई गई। प्रमुख प्रतिनिधि शशांक शेखर का कहना था कि गांव में कोई भी गांव में घटना घटती है तो सर्वप्रथम प्रधान को ही बताया जाता है। हर कार्य में प्रधान-प्रधान प्रतिनिधि पुलिस का सहयोग भी करते हैं। अगर, इसी तरह जनप्रतिनिधियों और उनके प्रतिनिधियों को परेशान जाएगा तो फिर कोई भी प्रधान या प्रतिनिधि पुलिस का सहयोग कैसे करेगा?

सीओ बोले- किसी भी निर्दोष को जेल नहीं जाने देंगे

बैठक में क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ. चारू द्विवेदी और प्रभारी निरीक्षक कोन अमरजीत चौहान भी मौजूद थे। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि, 'कोई भी निर्दोष व्यक्ति जेल नहीं जाएगा। तात्कालिक तौर पर जो आरोपी पाए गए उनका चालान किया गया। अभी मामले की विवेचना चल रही है। विवेचना में स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।'

गैया बथान मामले में प्रधान पति के साथ किया जाए न्याय

वहीं, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल, ब्लाक अध्यक्ष सुजीत कुमार उर्फ बुल्लू यादव, शोभनाथ, सरफराज अहमद, नवीन कुमार, विनोद कुमार, रामसकल, अरविंद सिंह, इश्तियाक अहमद, वसीउल हसन, नीलेश, विदेश कुमार, संतोष पासवान, सुधीर कुमार आदि का कहना था कि प्रधान पति गांव का मामला होने के नाते सिर्फ उसे सुलझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन न केवल उन पर एफआईआर दर्ज हुई बल्कि गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

क्या है मामला?

कोन थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व दो नाबालिग सहेलियों को बहला-फुसलाकर, दो युवकों द्वारा घर बुलाए जाने का मामला सामने आया था। नाबालिग के परिवार वाले प्रधान पति के पास पहुंचे। बताते हैं कि इसको लेकर प्रधान पति की तरफ से गांव स्तर पर मामला सुलझाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। आक्रोशित परिवार वालों ने युवकों के घर पहुंचकर उनकी पिटाई कर दी और अपने बेटियों को बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए, साथ ले आए।

दोनों पक्षों पर दर्ज कराया केस

मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने नाबालिग के परिवार वालों की तहरीर पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी मौसेरे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, लड़का पक्ष से दी गई तहरीर पर धारा 147, 323, 452, 342 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए, प्रधानपति एवं भाजपा नेता विनोद कुमार सहित 11 को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151/107/116 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करते हुए उपजिलाधिकारी/परगना मजिस्ट्रेट की अदालत के लिए चालान कर दिया। पहले दिन जमानत न मंजूर किए जाने के कारण प्रधानपति सहित सभी 11 आरोपियों को एक रात जेल में काटनी पड़ी। गुरुवार को जमानत पर रिहाई हुई। इसके बाद शुक्रवार को प्रधान संघ की तरफ से बैठक कर नाराजगी जताई गई।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story